राजस्थान के बस्सी उपखंड के ग्राम पंचायत सांभरिया क्षेत्र में बह रही ढूंढ नदी इन दिनों उफान पर है। इसी बीच मंगलवार शाम ढूंढ नदी की रपट पर एक युवक को तेज बहाव में बाइक के साथ मस्ती करना भारी पड़ गया। युवक बाइक सहित बह गया, हालांकि वह किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहा, लेकिन उसकी बाइक बह गई।
इस घटना की तस्वीरें किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लीं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। सांभरिया सरपंच निर्मला जोशी और वार्डपंच मनोज प्रजापति का कहना है कि सांभरिया-बाड़ापदमपुरा सड़क मार्ग पर बनी रपट पर न तो किसी प्रकार के संकेतक लगे हैं और न ही सुरक्षा के कोई इंतजाम हैं। रपट के दोनों ओर रेलिंग तक नहीं है, जिससे हर वक्त दुर्घटना की आशंका रहती है।
वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत बड़ोदिया के चाकसू-दौसा स्टेट हाईवे पर स्थित ढूंढ नदी पुलिया की रपट के तेज बहाव में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे 33 केवी का विद्युत टावर गिर गया। गनीमत रही कि विद्युत लाइन तुरंत ट्रिप हो गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
यह वीडियो भी देखें
चाकसू से कोटखावदा की ओर आने वाली 33 केवी लाइन के कई टावर नदी क्षेत्र में लगे हैं। सोमवार को हुई बारिश के बाद नदी में जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव के कारण टावर की नींव की मिट्टी बह गई, जिससे यह गिर गया। टावर गिरने से कोटखावदा क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में 8 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
Updated on:
24 Jun 2025 08:59 pm
Published on:
24 Jun 2025 08:43 pm