5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर, नदी के तेज बहाव में ट्रैक्टर सहित बहा युवक, देखें वीडियो

बांसवाड़ा में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए। दानपुर थाना क्षेत्र के सरवनी गांव में एक ट्रैक्टर चालक सहित नदी के तेज बहाव में बह गया।

2 min read
Google source verification
rain in banswara

नदी के बहाव में फंसा ट्रैक्टर, चालक सहित बहा: फोटो पत्रिका

बांसवाड़ा। बांसवाड़ा में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए। दानपुर थाना क्षेत्र के सरवनी गांव में एक ट्रैक्टर चालक सहित नदी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरु कर किया। लेकिन देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चला, जबकि ट्रैक्टर को निकाल लिया गया।

दानपुर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोपहर 12:44 बजे सूचना मिली थी कि 20 वर्षीय दिनेश पुत्र सुखलाल ट्रैक्टर लेकर मगनपुरा के लिए जा रहा था। उसने ट्रैक्टर को नदी में उतार दिया। उस समय भी बारिश हो रही थी और नदी में पानी आ रहा था। बीच नदी में पहुंचने के दौरान पानी का तेज बहाव आया और युवक ट्रैक्टर को लेकर खड़ा रहा। ऐसे में बहाव तेज होता गया और अचानक मिट्टी नीचे से बह जाने के कारण ट्रैक्टर पलट गया। इसमें युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। स्थानीय गोताखोर के साथ ही पुलिस के जवान और एसडीआरएफ की टीम को लगा दिया गया है।

शराब के नशे में था, लोगों ने भी रोकना चाहा

पूरी घटना की मॉनीटरिंग कर रहे डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि लोगों से पता चला है कि युवक शराब के नशे में था। जब नदी में ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, तब लोगों ने आवाज लगाकर रोका पर रुका नहीं। सीजन की पहली बारिश है और नदी के पानी में काफी मिट्टी है। इसलिए भी रेस्क्यू में दिक्कत आ रहा है। छह टीम लगाई गई हैं। आसपास के क्षेत्र को भी सूचना भेज दी गई है।

काफी देर तक नदी में फंसा रहा

स्थानीय युवक कालू ने बताया कि युवक जब ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। तभी भी रोका पर अंदर ले गया। नदी के पेटे में काली और पथरीली मिट्टी है। पानी जब भी तेज बहाव होता है तो बहने लगती है। संभव है ट्रैक्टर के साथ भी यही हुआ। ट्रैक्टर के पहिया के नीचे से मिट्टी बह गई। इससे ट्रैक्टर एक ओर झुकता चला गया। आखिर में बह गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून का आगमन: बीसलपुर बांध से आई खुशखबरी, जानें ताजा अपडेट

वीडियो वायरल

ट्रैक्टर के बहने की घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, इसमें सुना जा सकता है कि लोग चिल्लाकर उसे बाहर निकलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पर युवक तक शायद आवाज ही नहीं पहुंच रही है।