
रवि शंकर शर्मा
जयपुर. गुलाबीनगरी के यंगस्टर्स अपने आइडिया को स्टार्टअप में तब्दील कर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रहे हैं। वह सामाजिक समस्या को अपने आइडिया के माध्यम से समाधान में बदल रहे हैं। वह अपनी कोशिशों को नया आयाम देकर कई लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं।
पब्लिक प्लैस में करा सकेंगी बच्चों को स्तनपान
जयपुर के अयाज शेख का कहना है कि यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। कई बार हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नवजात को ब्रेस्ट फीडिंग कराने के लिए माताओं को परेशान होते हुए देखा। तभी इस समस्या का समाधान करने की ठानी। आइडिया और मेहनत के दम पर फोल्डेबल वात्सल्य कवच बनाया। इसे पहनकर महिलाएं अपने बच्चे को आसानी से ब्रेस्ट फीडिंग करा सकती है। इसका डिजाइन पेंटेंट फाइल कर रखा है। सामाजिक क्षेत्र में नवाचार के लिए राज्य सरकार की ओर से राजीव गांधी इनोवेशन अवॉर्ड मिल चुका है, जिसमें दस लाख रुपए का चैक मिला था। कवच से महिलाओं को बहुत मदद मिल रही है। इससे अब बच्चे को बोतल का दूध नहीं पिलाना पड़ रहा है। शेख का कहना है कि सरकार से एक एमओयू के तहत सभी जिलों में वात्सल्य कवच डिस्ट्रब्यूट किए जांएगे।
कागज से भविष्य संवारने की जिद
जयपुर के 19 वर्षीय लक्ष्य गेरा ने पेज ऑफ होप स्टार्टअप शुरू किया है। जिससे वह अपनी टीम के जरिए जरुरतमंद लोगों तक एकेडमिक बुक्स पहुंचाएंगे। उनका कहना है कि कई स्टूडेंट बुक्स को कबाड़ी वालों को बेच देते हैं क्योंकि जरूरतमंद छात्रों और उनके बीच कोई संपर्क नहीं रहता है। हमारी टीम में 60 लोग है, जो लोगों से बुक लेंगे और जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे, जो निशुल्क रहेगा। लक्ष्य ने बताया कि लोगों को मैंने बुक्स न होने की वजह से परेशान और पढ़ाई छोड़ते हुए देखा, तो टेक्नोलॉजी से इसका समाधान निकालने की सोची। लोग बुक्स के लिए हमसे सम्पर्क करने लगे हैं। हम पुरानी नोटबुक भी ले रहे हैं ताकि उनके खाली पेजों से नई नोटबुक तैयार की जा सके और जरूरतमंद के काम आ सके। ‘फ्रॉम यूज पेजेस टू ब्राइट फ्यूचर’ लक्ष्य के साथ वे अपनी टीम के साथ काम कर रहे हैं।
Updated on:
08 Sept 2023 02:11 pm
Published on:
08 Sept 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
