13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजीकरण के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदेश भर में हल्ला बोल, जयपुर में फूंका पीएम का पुतला

जयपुर में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर फूंका प्रधानमंत्री का पुतला, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन के विरोध में हुआ प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
youth congress

youth congress

जयपुर। केंद्र की मोदी सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (निजीकरण ) के विरोध में गुरुवार को प्रदेश भर में युवक कांग्रेस का हल्ला बोल किया। प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ दोपहर 12:30 बजे सभी जिला मुख्यालय पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया।

राजधानी जयपुर में जिला कलेक्ट्रेट पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस मुख्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। इस दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए निजीकरण बंद करो के नारे भी लगाए।

प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री आयूष भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश को गिरवी रखने के कार्यक्रम 'नेशनल मोनेटाईजेशन पाइपलाइन' के तहत निजीकरण के नाम पर 13 क्षेत्रों में देश की बेशकीमती संपत्तियों की बिक्री कर उन्हें चंद उद्योगपतियों के हवाले कर रही है।

जैसे-जैसे सरकार निजी हाथों में सरकारी संपत्तियों को बेचेगी, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खत्म होते चले जाएंगे। जो सार्वजनिक क्षेत्र अब-तक निष्पक्ष था, निजीकरण से इसमें एकाधिकार उत्पन्न होगा। युवाओं को जहां संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप रोजगार के अवसर मिल रहे थे, इस कार्यक्रम के पूर्ण होने पर वे सभी बंद हो जाएंगे।

निकट भविष्य में राष्ट्र के लिए यह कार्यक्रम हानिकारक साबित होगा। भारद्वाज ने बताया कि इतिहास गवाह है देश पर जब -जब पर विपत्ति आई है तब-तब कांग्रेस देश के बचाव में आगे उतरी है। मोदी सरकार जिन संपत्तियों को कौड़ी के भाव उद्योगपतियों को बेच रही है उन संपत्तियों को कांग्रेस की सरकारों ने 70 सालों में खून-पसीना एक करके राष्ट्र के लिए बनाया है।

देश की संपत्तियों पर केवल देशवासियों का ही अधिकार है। इन्हें लीज़ पर देकर मोदी सरकार देश और देशवासियों से गद्दारी कर रही है। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश महासचिव दुष्यंतराज चुंडावत, जगमोहन मीणा, शहर जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानिया, उपाध्यक्ष संजीता सिहाग, पूजा वर्मा, महिमा चौधरी, मुकुल खींचड़ सहित कई कार्यकर्ता और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।