19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलेगी विचारधारा की ट्रेनिंग, जयपुर में तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप

27, 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा ट्रेनिंग कैंप, एआईसीसी के ट्रेनिंग इंचार्ज सचिन राव देंगे प्रशिक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
youth congress

youth congress

जयपुर। वैचारिक रूप से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस के निर्देश पर जयपुर में प्रदेश युवा कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप का आयोजित होने जा रहा है। 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस ट्रेनिंग कैंप में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की विचारधारा, सिद्धांत और कांग्रेस पार्टी की इतिहास की जानकारी देने के लिए अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। हालांकि युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर कहां आयोजित होगा, ये अभी तय नहीं हैं, इसके लिए लिए जयपुर में दो या तीन स्थानों पर निरीक्षण भी किया जा चुका है।

अखिल भारतीय कांग्रेस के ट्रेनिंग इंचार्ज सचिन राव युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस कल्चर और इतिहास का पाठ पढ़ाएंगे। ट्रेनिंग कैंप में प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा भी शिरकत करेंगे। युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, एवं सभी 200 विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शामिल होंगे।

ट्रेनिंग के बाद घर-घर पहुंचाएंगे कांग्रेस की विचारधारा
सूत्रों की माने तो युवा कांग्रेस के तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप के आयोजन के बाद प्रशिक्षित कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर के दौरे कर गांव-गांव,ढांणी ढाणी जाकर कांग्रेस की विचार धारा, रीति नीति, सिद्धांतों को घर घर पहुंचाएंगे। साथ ही देश की आजादी से लेकर देश के विकास में कांग्रेस नेताओं और सरकारों का क्या अहम रोल रहा है, इसकी जानकारी भी देंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग