20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिता ने खुद की गर्दन काटी, नाबालिग बेटे की आंखों में दर्ज हुआ खौफनाक मंजर

अस्पताल में मौत, तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Jan 23, 2023

suicide.jpg

पुलिस का मौका मुआयना।

बाली (पाली). बाली के रबारियों की ढाणी में एक युवक के खुद ही अपनी गर्दन पर कूट से वार करने का मामला सामने आया है। नाबालिग पुत्र ने जब देखा तो वह दौड़ा-दौड़ा घर आया और परिजनों को बताया। ग्रामीण घायल को अस्पताल ले गए। लेकिन, उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है।

मृतक के तीन मासूम संतान है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि बाली रबारियों की ढाणी में निवासरत गजाराम प्रजापत पुत्र पुखराज उम्र 38 वर्ष के चचेरे भाई डायाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसके चचेरे भाई गजाराम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह शौच के लिए जंगल गया था, जिसके हाथ में कूट थी। उसका पुत्र ललित उम्र 11 साल भी उसके पीछे गया था। उसने देखा कि उसके पिता गजाराम जंगल में जाकर गर्दन पर कूट को रगड़ रहे हैं, जिससे गले से खून बह रहा है। यह देख वह दौड़ा-दौड़ा वापस आया तो लोग पहुंचे और उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी, पुलिस उप अधीक्षक अचल सिंह देवड़ा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर शव मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

तनाव में था मृतक, परिजन बेहाल:
ग्रामीणों की मानें तो मृतक मानसिक तनाव में था। मृतक कोरोना काल के बाद से तनाव में था। मृतक के परिवार में तीन मासूम बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ा बेटा ललित 11 साल, जयेश 6 साल तथा मासूम बालिका लक्षिता कुमारी है। युवक की मौत के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:
मदद करो सरकार ! फैक्ट्री में आए करंट से दस साल से कोमा में पड़ा मजदूर, सेवा करती पत्नी की भी टूट रही हिम्मत