
Rajasthan Youth Festival : जयपुर। राजस्थान यूथ बोर्ड की ओर से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहे पांच दिवसीय युवा महोत्सव का रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, 11 युवाओं को यूथ आइकन अवॉर्ड दिया। मुख्यमंत्री ने युवा साथी केन्द्र का भी वर्चुअल उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि विवेकानंद जी का संदेश प्रत्येक युवा तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। युवाओं के लिए उत्थान के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। हमने जिलों में ऐसे कार्य किए है जिससे रोजगार उत्पन्न हो। राजस्थान के युवाओं में बहुत टैलेंट है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए राजस्थान में नई खेल नीति जल्द लाई जाएगी। राजस्थान के युवा बेहद प्रतिभाशाली है। यहां के युवाओं के टैलेंट की कोई कमी नहीं है। युवाओं के सर्वांगीण विकास और उनकी परेशानियों के समाधान के लिए सरकार युवा नीति लाएगी। खेल के बुनियादी ढांचे के साथ विज्ञान, विश्लेषण, काउंसलिंग तथा पोषण को समावेश करते हुए खेल नीति भी तैयार की जा रही है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ‘खेलो इंडिया' यूथ गेम्स की तर्ज पर ‘खेलो राजस्थान' यूथ गेम्स आयोजित करवाए जाएंगे। इससे स्थानीय स्तर पर प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। ग्राम पंचायतों में ओपन जिम एवं खेल मैदान बनाए जा रहे है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान का नाम खेल के क्षेत्र में शिखर पर ले जाने के लिए मिशन ओलंपिक 2028 की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश के 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलम्पिक खेलों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जयपुर में 100 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर स्पोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्माा ने शिक्षा, नवाचार, उद्यमिता, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, उच्च शिक्षा, सामाजिक कार्य और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 युवाओं को यूथ आइकन अवॉर्ड दिए। इस दौरान युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भी मौजूद रहे।
Updated on:
12 Jan 2025 02:37 pm
Published on:
12 Jan 2025 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
