
जयपुर। बदलते दौर के साथ शिक्षा के क्षेत्र में हर रोज नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आजकल युवा शॉर्ट टर्म व स्किल्ड कोर्स और डिग्री लेने की तरफ रूझान दिखा रहे हैं। राज्य के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ने के साथ ही छात्र 2 से 3 महीने में समाप्त हो जाने वाले शॉर्ट टर्म कोर्से कर रहे हैं। इसके बाद इन सर्टिफाइड कोर्से की मदद से छात्रों को मानदेय सहित इंटर्नशिप व नौकरी पाने में मदद मिल रही है।
यह कोर्से छात्र अपनी स्किल्स के अनुसार पसंद करते हैं। टेक्नोलॉजी, बैकिंग और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में इस तरह के अलग-अलग कोर्स करने वाले युवाओं की मांग है। शुरुआती अनुभव के लिहाज से यह कोर्स मददगार हैं।
केस 1
बजाज नगर निवासी सर्वेश सोनी ने बताया कि उन्होनें वर्ष 2022 में ऑनलाइन ओरेकल डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया। यह कोर्स मात्र 2 महीनों में खत्म हो गया। इस कोर्स की मदद से उन्हे मानदेय के साथ इंटर्नशिप और नौकरी भी मिल गई। उन्होनें बताया कि विवि से ग्रेजूएट होने के बाद अपनी स्किल्स को बढ़ाने का यह एक अच्छा उपाय है।
केस 2
जगतपुरा निवासी हर्षित गुप्ता ने बताया कि सोशल मीडिया में रुचि होने के कारण उन्होनें फ्री ऑनलाइन कॉन्टेंट राइटिंग का कोर्स 2022 में किया था। इसी के साथ सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का कोर्स भी किया था। दोनों कोर्स 4 महीने में समाप्त हो गए। साथ ही इन्हें मानदेय सहित इंटर्नशिप भी मिल गई। हर्षित ने बताया कि शॉर्ट टर्म कोर्स करने से हर तरह के क्षेत्र के लोगों के साथ काम करने का मौका मिलता है। इसके अलावा स्वतंत्र कार्य करने का भी मौका मिलता है।
टॉपिक एक्सपर्ट
शॉर्टटर्म कोर्से में युवाओं की रुचि 25 से 30 प्रतिशत बढ़ी है। विशेषतौर पर डिजिटल मार्केटिंग के कोर्से युवाओं को लुभा रहे हैं। कोविड के बाद लोगों की दिलचस्पी सोशल मीडिया की तरफ बढ़ने लगी है। सोशल मीडिया को और बेहतर समझनेऔर इसी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए छात्र डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ रहे हैं। शॉर्ट टर्म कोर्स व डिप्लोमा कोर्स काफी कम समय में खत्म हो जाते हैं और साथ ही यह कोर्स ऑनलाइन मुफ्त या 8 से 10 हजार रुपए में उपलब्ध होते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स की मदद से युवाओं को सालाना 6 से 10 लाख का पैकेज मिल रहा है।
युवराज, डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ
सबसे अधिक मांग वाले ऑनलाइन कोर्स
-बिजनेस
-मार्केटिंग
-टेक्नोलॉजी
-प्रोग्रामिंग
-ब्लॉक चेन और क्रिप्टो
-ट्रेड्रिंग
-वीडियो प्रोडक्शन
-ग्राफिक डिजाइनर
-फोटोग्राफी
-आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स
-पर्सनल डेवलपमेंट
-हेल्थ एंड फिटनेस
Published on:
11 May 2023 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
