
Life Partner की तलाश में विदेशी आए जयपुर, सम्मेलन में दिया परिचय तो मिल गए जीवनसाथी
जयपुर। राजधानी जयपुर में परिचय सम्मेलन हुआ, जिसमें कनाड़ा, जर्मनी, अमरीका, ब्रिटेन सहित कई देशों से युवा आए। 7 घंटे में 2 हजार से अधिक युवक—युवतियों ने परिचय दिया। मौके पर ही विवाह के लिए 138 जोड़े तय हा गए।विद्याधर नगर के परशुराम भवन में गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय 16वें युवक—युवती परिचय सम्मेलन में 2 हजार से अधिक युवक—युवतियों ने जीवनसाथी चुनने के लिए अपना परिचय दिया।
परिचय सम्मेलन में अमरीका, ब्रिटेन, स्वीडन, नाइजीरिया, जर्मनी, कनाड़ा व सउदी अरब सहित देशभर के युवक—युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया और जीवन साथी की तलाश की। कुछ युवक—युवतियों के परिजनों ने मौके पर ही एक—दूसरे परिवार से आपस में चर्चा कर अपने बेटे—बेटी के लिए जीवनसाथी ढूंढ़ा।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय हरितवाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, सीए व सीएस सहित उच्च शिक्षित युवक—युवतियों के जीवनसाथी चुनने के लिए अपना परिचय दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि खादी बोर्ड अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष अर्चना शर्मा व डीआईजी जगदीश शर्मा ने 'युगल दर्पण' का विमोचन किया।
नवम्बर या दिसम्बर में सामूहिक विवाह
युवा प्रदेशाध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया कि नवम्बर या दिसम्बर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें सम्मेलन में तय हुए जोड़ों का परिजनों की सहमति से सामूहिक विवाह करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए विदेश से करीब 50 प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर ही दो जोड़े तय हो गए। कुछ जोड़ों के परिजनों में आपस में बातचीत चल रही है।
दहेज नहीं लेने व देने का संकल्प
युवा प्रदेशाध्यक्ष पंकज पचलंगिया ने बताया कि विदेश से आए लोगों में परिचय सम्मेलन को लेकर खासा उत्साह नजर आया। इस मौके पर दहेज विरोध अभियान शुरू करने की घोषणा की गई, वहीं परिचय सम्मेलन में तय हुए जोड़ों ने दहेज नहीं लेने और दहेज नहीं देने का संकल्प लिया।
Published on:
09 Apr 2023 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
