
33 दिन से जारी सत्याग्रह,पार्कों में रात गुजार रहे बेरोजगार
राजस्थान बेरोजगार एकीकत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव से प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर दोगला रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गुजरात से नियमित भर्ती करने की बात कर रही है और वहीं राजस्थान में संविदा पर भर्ती करते हुए दोगलापन अपना रही है जिसका हम विरोध करते हैं। यादव ने यह भी कहा कि हम सरकार से मांग करते हैकि राजस्थान में नियमित तौर पर ही भर्ती की जाए जिससे बेरोजगार युवाओं का भविष्य उज्जवल हो सके और उनका शोषण नहीं हो। यादव ने यह भी ऐलान किया कि यदि सरकार संविदा पर भर्ती करती है तो उसे इसका परिणाम आगामी चुनाव में भुगतना होगा।
33 दिन से जारी सत्याग्रह
वहीं दूसरी ओर पिछले 33 दिन से गुजरात में राजस्थान के बेरोजगार युवाओं का सत्याग्रह जारी है। उपेन ने कहा कि काफी बेरोजगार अहमदाबाद की सडकों, पार्कों में रात गुजार रहे हैं तो काफी कालुपुर, बडोदा और आनंद में रुके हुए हैंं। 33 दिन में भी सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली है जो सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। यादव ने कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने बेरोजगारों की मांगों को नहीं माना तो गुजरात में आने वाले सभी मंियों विरोध किया जाएगा।
Published on:
03 Nov 2022 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
