
बेरोजगारों को दीवाली पर भर्ती का तोहफा दिए जाने की मांग
महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने की अधीनस्थ बोर्ड के चेयरमैन से वार्ता
मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने का निर्णय
जयपुर।
पटवारी भर्ती परीक्षा के आयोजन के बाद मंगलवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने अधीनस्थ बोर्ड के चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा से मिलकर उनसे रेडियोग्राफऱ लैब टेक्नीशियन, जेईएन कृषिपर्यवेक्षक भर्ती का परिणाम निकलवाने और एपीआरओ टीआरए, मोटरवाहन उपनिरीक्षक,कंप्यूटर अनुदेशक, पशुधन सहायक, जलधारी, वनरक्षक वनपाल भर्ती की विज्ञप्ति जारी करके प्रदेश के बेरोजगारों को दीपावली का तोहफा देने की मांग की। यादव ने कहा कि बोर्ड के चेयरमैन ने महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलवाया है कि हर बार की तरह इस बार भी बोर्ड बेरोजगारों को दीवाली का कोई ना कोई तोहफा जरूर देगा। यादव ने यह भी कि शिक्षा विभाग में रिक्त १९ हजार पदों पर फस्र्ट गे्रड, सैकेंड ग्रेड पीटीआई भर्तियां निकालने की मांग को जेकर हमारा संघर्ष जारी है। कल कैबिनेट मीटिंग प्रस्तावित है लेकिन जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती महापड़ाव जारी रहेगा।
Published on:
26 Oct 2021 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
