16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं की हुंकार, बड़ी संख्या में युवा बढ़े विधानसभा की ओर, शहर में लगा भारी जाम

सी-स्कीम, सिविल लाइंस के इलाकों में मुख्य रास्तों से लेकर छोटी-छोटी गलियों में जाम लग गया

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Sep 13, 2021

youth_protest.jpg

जयपुर। राजधानी में सोमवार को युवाओं ने हुंकार भरी। अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में युवाओं ने शहीद स्मारक से विधानसभा की ओर मार्च किया। पुलिस प्रशासन बाइस गोदाम सर्कल तक युवाओं को रोक नहीं पाया। जिसके कारण शहर में भारी जाम लग गया। सी-स्कीम, सिविल लाइंस के इलाकों में मुख्य रास्तों से लेकर छोटी-छोटी गलियों में जाम लग गया।

हुआ यों कि जोधपुर यूनिवसिर्टी के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में काफी संख्या में युवा शहीद स्मारक पर एकत्र हुए। कॉलेज और विश्वविद्यालयों की कोरोना काल में फीस माफ करवाने, बेरोजगारी भत्ता शुरू करवाने, भर्तियों में भ्रष्टाचार को रोकने और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर युवा प्रदर्शन करने लगे। शहीद स्मारक पर प्रशासन की ओर से तीन बार रविंद्र सिंह भाटी को वार्ता के लिए ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन युवाओं ने हर बार रास्ता रोक दिए। जिसके कारण रविंद्र सिंह भाटी को वार्ता के लिए नहीं ले जाया जा सका। करीब 2 घंटे तक शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करने के बाद युवाओं ने विधानसभा कूच का फैसला लिया। करीब 1 बजे बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने विधानसभा की ओर कूच किया। बिना अनुमति युवाओं के विधानसभा की ओर आने से प्रशासन सकते में आ गया।
युवाओं को रोकने के लिए बाइस गोदाम सर्कल पर बैरिकेडिंग कर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गा। बाइस गोदाम सर्किल पर करीब आधे घंटे तक जबरदस्त विरोध प्रदर्शन चला। इस दौरान युवाओं ने बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की लेकिन भारी पुलिस जाप्ते ने बैरिकेडिंग के अंदर ही रोक दिया। इसके बाद युवा वहीं धरने पर बैठ गए। करीब आधे घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल विधानसभा वार्ता के लिए ले जाया गया। उसके बाद विधानसभा मे मंत्री भंवर सिंह भाटी के आश्वासन पर वार्ता समाप्त हुई।

इस दौरान करीब तीन-चार घंटे तक शहीद स्मारक से बाइस गोदाम सर्कल तक यातायात बंद रहा। ट्रैफिक को सी-स्कीम की ओर डायवर्ट किया गया। इससे तीन-चार घंटे तक सी स्कीम, सिविल लाइन, 22 गोदाम, आसपास इलाकों में जाम रहा।
-----------------------------


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग