30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

viral video हर साल 200 करोड़ रुपए कमाती है सात साल की यह बच्ची

youtube: पिछले कुछ सालों में यू-ट्यूब हर वर्ग के लिए कई अवसर लेकर आया है। सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर यंगस्टर्स से लेकर बुजुर्ग और बच्चे तक सक्रिय हैं। यह प्लेटफॉर्म रातों—रात फेमस होने का जरिया भी बन गया है। यू-ट्यूबर्स इससे लाखों—करोड़ों रुपए की सालान कमाई भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में हम आपको बता रहे सात साल की एक बच्ची के बारे।

2 min read
Google source verification
viral video हर साल 200 करोड़ रुपए कमाती है सात साल की यह बच्ची

viral video हर साल 200 करोड़ रुपए कमाती है सात साल की यह बच्ची

— छोटी सी उम्र में है फेमस यू-ट्यूबर
- सोशल मीडिया पर छा गई अनास्तासिया
- न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से है पीडि़त

जयपुर। पिछले कुछ सालों में यू-ट्यूब हर वर्ग के लिए कई अवसर लेकर आया है। सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर यंगस्टर्स से लेकर बुजुर्ग और बच्चे तक सक्रिय हैं। यह प्लेटफॉर्म रातों—रात फेमस होने का जरिया भी बन गया है। यू-ट्यूबर्स इससे लाखों—करोड़ों रुपए की सालान कमाई भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में हम आपको बता रहे सात साल की एक बच्ची के बारे।
दरअसल, रूस की एक नन्हीं सोशल मीडिया स्टार इन दिनों सुर्खियों में है। सात साल की अनास्तासिया रैडजिस्काया पेशे से यू-ट्यूबर है और लाखों लोग इनके फॉलोअर्स हैं। लोगों को अनास्तासिया इतनी पसंद है कि उसके हर वीडियो को लाखों-करोड़ों लाइक्स मिलते हैं, जिससे वह हर माह करोड़ों रुपए कमा रही है। इतना ही नहीं कुछ ही साल में यह बच्ची 140 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति की मालकिन बन गई है। अनास्तासिया का जन्म साल 2014 में हुआ था, जिसके तुरंत बाद पता चला कि उन्हें न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है। नतीजतन, उनके माता-पिता ने अपनी नौकरी छोड़ दी और बेटी के लिए लाइक नास्टया नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया। इस चैनल की शुरुआत अनास्तासिया के लिए एक एजुकेशनल प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी। माता-पिता की मेहनत और अनास्तासिया की क्यूटनेस दोनों ने काम किया और आज अनास्तासिया यूट्यूब की पॉपुलर क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। उनके चैनल के 86 मिलियन सब्सक्राइर्ब्स हैं। उनके वीडियोज को अब तक कुल 6900 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं यू-ट्यृूब से सबसे अधिक पैसे कमाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स की टॉप 10 की लिस्ट में वह छठे नंबर पर पहुंच गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपने वीडियोज से करीब 200 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी हैं।

यह दिखाती हैं चैनल में

अनास्तासिया अपनी लग्जरी फैमिली हॉलिडे के आधार पर कंटेंट क्रिएट करती हैं, जिसे वह यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करती हैं। उनका कंटेंट बच्चों पर केंद्रित पौष्टिक सामग्री और आकर्षक हॉलिडे और महंगी निजी जेट यात्राओं की तस्वीरों का मिश्रण है। अनास्तासिया का एक वीडियो तो 90 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Story Loader