24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठा आयोजन, 300 से अधिक युवक—युवतियों ने समूह में तलाशा जीवनसाथी

searched life partner: राजधानी में अनूठा आयोजन हुआ, इसमें सर्व समाज के करीब 300 से अधिक युवक—युवतियों ने समूह में अपना जीवनसाथी तलाश किया।

less than 1 minute read
Google source verification
अनूठा आयोजन, 300 से अधिक युवक—युवतियों ने समूह में तलाशा जीवनसाथी

अनूठा आयोजन, 300 से अधिक युवक—युवतियों ने समूह में तलाशा जीवनसाथी

searched life partner: जयपुर। राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा व सर्व मंगल सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सर्व हिंदू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का अनूठा आयोजन किया गया। इसमें अपने जीवनसाथी की तलाश में युवक—युवती ने मंच पर आकर परिचय नहीं दिया, बल्कि समूह में बैठकर जीवन साथी की तलाश की। इस दौरान युवक—युवती और उनके परिजनों ने एक—दूसरे से चर्चा की। सम्मेलन में करीब 400 से अधिक युवक—युवती शामिल हुए।

संयोजक रवि नैय्यर ने बताया कि सम्मेलन के लिए 300 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए, मौके पर भी रजिस्ट्रेशन किए गए। करीब 400 से अधिक युवक युवती जीवनसाथी चुनने के लिए यहां पहुंचे। सम्मेलन में 21 साल से अधिक के युवक युवती शामिल हुए। पहली बार यहां किसी ने मंच पर आकर परिचय नहीं दिया, बल्कि एक—दूसरे से चर्चा की और समूह में ही जीवनसाथी का तलाश किया। इसके बाद परिजनों ने आपस में एक—दूसरे के फोन नंबर और नाम, पते आदि लिए है, अब आगे की चर्चा वे अपने स्तर पर ही करेंगे।

यह भी पढ़े: इस बार दिवाली से पहले धनवर्षा, उमड़ेगी भीड़

यह है उद्देश्य
संयोजक का कहना है कि एक दिन के परिचय से जीवनसाथी नहीं चुना जा सकता है, युवक—युवती के साथ एक—दूसरे के परिजनों को मिलाना ही महासभा का उद्देश्य है।