24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परीक्षा देने जाने के लिए बुक करवाई थी बाइक कैब, रास्ते में चालक ने कर दी ऐसी गंदी हरकत, मच गया हंगामा

परीक्षा देने जाने के लिए बुक करवाई थी बाइक कैब, रास्ते में चालक ने कर दी ऐसी गंदी हरकत, मच गया हंगामा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

RAJESH MEENA

Feb 06, 2020

chedchad

Molestation of woman was costly, had to face jail


Girl molestation : जयपुर। किराए से बाइक कैब बुक करवा कर परीक्षा देने जा रही छात्रा से चालक ने छेड़छाड़ ( chedchad )की। छात्रा उसकी चंगुल से निकल कर किसी तरह चाय की दुकान पर पहुंची । यह देखकर बाइक कैब ( bike cab drivar )चालक वहां से भाग निकला। इसके बाद पीडि़ता ने विद्याधर नगर थाने ( vidhayadhar nagar thana )पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। बाइक कैब चालक द्वारा छेड़छाड़ का जयपुर में यह पहला मामला सामने आया है। इससे पहले जयपुर में चलती कैब में युवती से बलात्कार का मामला सामने आ चुका है। इस घटना से कैब संचालक कम्पनियों को सबक लेकर आगामी समय में अपनी साख बचाने के लिए वाहन चालकों की परख करने की आवश्यकता है। ( rajasthan police )


पुलिस के अनुसार अजमेर निवासी २१ वर्षीय युवती हवासड़क सोडाला में पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसने वीकेआई परीक्षा देने जाने के लिए ऑनलाइन बाइक कैब बुक करवाई थी। बाइक कैब पर सवार होकर वह अपने गतव्यं के लिए जा रही थी । रास्ते में अचानक कैब चालक की नियत डोल गई और उसने विद्याधर नगर में बाइक कैब ( bike cab )रोक ली और युवती के साथ छेड़छाड़ करना चालू कर दिया। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह छात्रा वहां से अपनी जान बचाकर एक चाय की दुकान पर पहुंच गई। यह देखकर आरोपी वहां से भाग निकला। बाइक चालक का कप्तानसिंह बताया जा रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस बाइक कैब चालक की तलाश कर रही है। ( rajasthan news )
जांच अधिकारी एएसआइ महेंद्र ने बताया कि पीडि़ता द्वारा बताए गए गाडी के नम्बर व ऑनलाइन कैब उपलब्ध करवाने वाली कम्पनी से आरोपी को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल आरोपी पकड़ से दूर है। आज पीडि़ता के बयान भी लिए जाएंगे। पीडि़ता जयपुर में किराए से रहकर पढ़ाई कर रही है। इस मामले में घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।