28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जी क्लब फायरिंग मामला, रितिक बॉक्सर की बहन सहित छह आरोपी गिरफ्तार

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने जी क्लब में हुई फायरिंग की साचिश में शामिल एवं अपराधियों का सहयोग करने वाले होटल संचालक और दो महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 02, 2023

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने जी क्लब में हुई फायरिंग की साचिश में शामिल एवं अपराधियों का सहयोग करने वाले होटल संचालक और दो महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने मोबाइल फोन से सोशल मीडिया अकाउंटस इंस्टाग्राम और फेसबुक संचालन के लिए सक्रिय सहयोग करने वाली अपराधी रितिक बॉक्सर की बहन लवीना को भी गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि 28 और 29 जनवरी की रात को जवाहर सर्किल के जी क्लब होटल डेज के मालिक पर हुई फायरिंग मामले में अपराधियों का सहयोग करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामचन्द्र सिंह मानसरोवर, रोहन पासवान और रविन्द्र सिंह करधनी, हरी भजन कुडी जोधपुर, अनिता मेघवाल जोधपुर और लवीना ठाकुरवानी गांधी नगर जवाहर नगर की रहने वाली हैं। लवीना रितिक बॉक्सर की बहन है।

यह भी पढ़ेः पेट्रोल पंप पर डालने वाले थे डकैती, पुलिस ने दबोचा

 

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
होटल कृष्णा प्राइड मानसरोवर के संचालक आरोपी रामचन्द्र सिंह द्वारा वारदात करने के लिए 28 जनवरी को अपराधी प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा, भूपेन्द्र गुर्जर उर्फ थापा, बालअपचारी और ऋषभ उर्फ यश चन्द रजवार के होटल में ठहरने के दौरान अपराधियों द्वारा रितिक बॉक्सर के अनुसार फायरिंग की प्लानिंग की। होटल संचालक ने इसके लिए स्थान उपलब्ध करवाया। आरोपियों की उपस्थिति छिपाने के लिए बिना आईडी और वेरीफिकेशन किए होटल में ठहराया।

होटल में बिना आईडी दिए बिना ही रुकवाया
28 और 29 जनवरी को बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। होटल संचालक रामचन्द्र सिंह को उसके परिचित रोहन पासवान ने फोन कर बिना आईडी रूकवाने के लिए कहा। उम्मेद सिंह ने बताया कि यह लोग जयपुर में रंगदारी वसूलने के लिए आए है। उन्हें सभी सहायता उपलब्ध करवा देना। आरोपी रोहन पासवान द्वारा अपने साथी जिम ट्रेनर आरोपी रविनद्र् सिंह के कहने पर अपराधियों को होटल में बिना आईडी रूकवाने का इंतजाम करवाया।

यह भी पढ़ेः बगरू से एटीएम उखाड़कर ले जा रहे तीन बदमाशों को सिकंदरा में दबोचा

 

रितिक बॉक्सर का साथी है उम्मेद सिंह
आरोपी रविन्द्र सिंह ने अपराधी उम्मेद सिंह उर्फ फौजी भगौड़ा जो की रितिक बॉक्सर का साथी है और सीधे उसके सम्पर्क में है। उसके कहने पर आरोपी रविन्द्र सिंह ने फायरिंग करने वाले अपराधियों को होटल में बिना आईडी ठहराने का इंतजाम किया। जिसकी एवज में आरोपी रविन्द्र सिंह को 16 हजार, अपराधी उम्मेद सिंह उर्फ फौजी भगौडा द्वारा हरिभजन एवं अनिता मेघवाल के खातों के जरिए भिजवाए थे। इस प्रकार अपराधियों को होटल में रूकवाने की व्यवस्था एवं वहां पर भुगतान करने का काम आरोपी रविन्द्र सिंह द्वारा किया गया। आरोपी हरिभजन द्वारा अपराधी उम्मेद सिंह उर्फ फौजी भगौडा से 49,500 रुपए अपने खाते में जमा करवाए।

रुपयों की करवाई थी व्यवस्था
अनिता मेघवाल जो कि अपराधी उम्मेद सिंह की महिला मित्र है उसने अपराधी उम्मेद सिंह के कहने पर अपराधियों को होटल में ठहरने के लिए आरोपी रविन्द्र सिंह को रुपयों की व्यवस्था करवाई। यह जानते हुए कि यह लोग जयपुर में रंगदारी वसूलने के लिए आए है। इसके बावजूद भी सभी ने इनका सहयोग किया है। इसके अलावा रितिक बॉक्सर के अपराध में सक्रिय सहयोग करते हुए स्वयं के फोन से मोबाइल फोन से सोशल मीडिया अकाउन्ट्स, इस्टाग्राम, फेसबुक संचालन के लिए सहयोग करने वाली अपराधी रितिक बॉक्सर की बहन लवीना को गिरफ्तार किया। जो सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर रंगदारी के लिए डराने धमकाने से प्राप्त रुपयों का उपयोग करती हैं।