12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने यात्रियों को दी एक और सौगात, यूं सस्ते कर दिए टिकट

रेलवे ने इस तरह टिकट बुक करना सस्ता कर दिया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nidhi Mishra

Jun 10, 2018

zero transaction charge on booking railway ticket through debit card

zero transaction charge on booking railway ticket through debit card

जयपुर। भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों को अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने एक और सौगात दी है। रेलवे ने पैसेंजर्स को अब सस्ते टिकट का ऑफर दिया है। इससे राजस्थान के रेलयात्रियों को भी बहुत बड़ा फायदा होगा। आईआरसीटीसी की ओर से जो आॅफर दिया गया है, उसके तहत यात्री यदि डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराता है, तो जीरो ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा. आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि अब रेलवे की वेबसाइट या एप से डेबिट कार्ड के माध्यम से टिकट कराया गया, तो जीरो ट्रांजेक्शन चार्ज वसूला जाएगा

बाकी सभी माध्यम ट्रांजेक्शन चार्ज यथावत
हालांकि डेबिट कार्ड के अलावा किसी भी अन्य तरीके से टिकट बुकिंग कराने पर ट्रांजेक्शन चार्ज यथावत रहेगा। आईआरसीटीसी ने ये साफ किया कि अगर आप ऑनलाइन टिकट का भुगतान दूसरे जरिए यानि नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट या कैश कार्ड के माध्यम से करते हैं तो इस पर ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा। हम आपको बताते चलें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट या एप के जरिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने पर निर्धारित ट्रांजेक्शन चार्ज यथावतदेना होता है, लेकिन अब डेबिट कार्ड से टिकट बुक कराने पर ट्रांजेक्शन चार्ज जीरो रहेगा।


ई-वॉलेट से बुकिंग कराने पर भी लगेगा ट्रांजेक्शन चार्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल नेट बैंकिंग से टिकट बुकिंग कराने पर हर ट्रांजेक्शन पर 10 रुपये अधिक टैक्स वसूल लिया जाता है। इसी प्रकार पेमेंट गेटवे और क्रेडिट कार्ड से टिकट का भुगतान करने पर 1.8 प्रतिशत का ट्रांजेक्शन चार्ज और टैक्स लगता है। वहीं यदि आप ई-वॉलेट से भुगतान करें, तो ये राशि ई-वॉलेट कंपनी के अनुसार अलग-अलग देय होती है।


नई व्यवस्था के तहत होगा फायदा
आईआरसीटीसी की ओर से हुई घोषणा से पहले पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज वसूला जाता था। दूसरी ओर कुछ बैंकों के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यह चार्ज नहीं वसूला जाता था, लेकिन नई व्यवस्था के तहत टिकट का भुगतान करने पर ट्रांजेक्शन चार्ज शून्य होगा।


गौरतलब है कि आईआरसीटीसी ने हाल ही में यात्रियों की सुविधा के लिए एक बदलाव और किया है। इस बदलाव के तहत आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट का वीटा वर्जन लॉन्च किया है। नए वर्जन में नया यूजर इंटरफेस है। साथ ही इसमें आप वेटिंग टिकट के बारे में यह अंदाजा लगा सकते हैं कि टिकट कंफर्म होगा या नहीं। इसके साथ ही नई वेबसाइट में आप आईआरसीटीसी अकाउंट में बिना लॉगइन किए ट्रेन और उपलब्ध सीटों के बारे में जानकारी ले पाएंगे।