
Shanidev: मकर को छोड़ कुंभ में प्रवेश करेंगे शनिदेव, ये राशि के जातक रहें सावधान
जयपुर। न्याय के देवता शनिदेव 17 जनवरी को मकर को छोड़कर स्वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे, जो आने वाले ढाई साल यानी मार्च 2025 तक कुंभ राशि में रहेंगे। इसके साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि वालों के लिए ढाई साल तक ढय्या शनि रहेगा। वहीं मकर, कुंभ व मीन राशि वाले जातकों के लिए साढ़े साती रहेगी।
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शनि अपनी स्वराशि मकर को छोड़कर 17 जनवरी शाम 6 बजकर 04 मिनट पर दूसरी स्वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगेे। शनि आने वाले ढाई साल तक कुंभ राशि में विचरण करेंगे। जबकि कर्क और वृश्चिक को ढाई साल तक ढय्या शनि रहेगा। वहीं मकर राशि वालों को मार्च 2025 तक साढ़े साती रहेगी, कुंभ राशि वालों के लिए 5 साल और मीन राशि वालों को साढ़े सात साल शनि की साढ़े साती रहेगी। ढय्या में शनि देव प्रभावित राशि वाले जातकों के लिए आर्थिक पक्ष को प्रभावित करता है, कारोबार में उतार—चढाव लाता है, स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। मकर, कुंभ व मीन के अलावा कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को तेल दान, छाया पात्र का दान, शिव आराधना के साथ गरीबों को उनी वस्त्रों के दान से फायदा मिलेगा।
किस पर क्या रहेगा प्रभाव
— मेष, कन्या, धनु राशि के जातकों के लिए शनिदेव लाभदायक रहेंगे।
— मकर, कुंभ व मीन के अलावा कर्क और वृश्चिक 5 राशियों के लिए कम फलदायक होगा, इन राशि के जातकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
— वृष, मिथुन, सिंह व तुला राशि के जातकों के लिए शनिदेव मध्यम फलदायक रहेंगे।
इनकी साढ़ेसाती होगी खत्म
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि इस साल शनि देव एक ही बार राशि बदलेगा। 17 जनवरी से अपनी राशि कुंभ में रहेगा, जिससे धनु राशि वालों की साढ़ेसाती खत्म होगी। मिथुन और तुला राशि के लोगों को ढय्या से राहत मिलेगी।
ढाई साल रहते है एक राशि में शनिदेव
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव अत्यंत धीमी गति से चलते हैं। शनि ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में लगभग ढाई वर्ष का समय लगता है। जब भी शनि ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं तो कुछ राशियों पर शनि ढय्या और कुछ राशियों पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाती है।
Published on:
17 Jan 2023 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
