जैसलमेर

मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य नमूने लेकर 1,893 लीटर घी सीज

खाद्य नमूने लेकर 1,893 लीटर घी सीज

2 min read
May 26, 2023
मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य नमूने लेकर 1,893 लीटर घी सीज

जैसलमेर. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान के निर्देशानुसार प्रदेश भर में मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर के मार्गदर्शन में गुरुवार को जैसलमेर शहर में खाद्य सुरक्षा टीम की ओर से मैसर्स अनिल एजेंसी, ढिब्बा पाड़ा पर कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा ने बताया कि नमूने जांच के लिए एफएसएसए एक्ट के तहत संग्रहित किए गए तथा मिलावट का संदेह होने पर लगभग 1 हजार 893 लीटर घी जब्त किया गया। जैसलमेर शहर से दो देसी घी एवं दो फ्रूट ड्रिंक के कुल चार खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए। इन सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा एवं प्रवीण चौधरी की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।

योजनाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन: डॉ बुनकर
जैसलमेर. जिला अस्पताल स्थित सभागार में ब्लॉक जैसलमेर व मोहनगढ़ की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने 31 मई तक आयोजित तम्बाकू निषेध सप्ताह अन्तर्गत जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। डॉ. बुनकर ने चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम व विभागीय कार्मिकों को विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण से वंचित परिवारों को भी पंजीकृत करवाने, मातृ व शिशु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व परिवार कल्याण कार्यक्रम का क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने, जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री राजश्री योजना अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का ऑनलाइन भुगतान समय पर प्रदान करने तथा योग्य दम्पतियों को परिवार कल्याण के स्थायी एवं अस्थायी साधनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उप मुख्य चिकित्सा डॉ. एमडी सोनी ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए। डॉ. नारायणराम नेे 12 सप्ताह तक की सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने, 4 प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान करने तथा प्रसव पश्चात घर पर शिशु एवं माताओं की देखभाल आशाओं व एएनएम की ओर से आवश्यक रूप से करने की बात कही। बैठक में ब्लॉक जैसलमेर व मोहनगढ़ के चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीएचओ, लैब टैक्नीशियन, एएनएम व कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।

Published on:
26 May 2023 08:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर