जैसलमेर

रामदेवरा मेले से पहले तैयारियां तेज़: 11 हजार वोल्ट की लाइन भूमिगत, लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर

मेले से पहले 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन को भूमिगत किया जा रहा है, वहीं अन्य लाइनों को इंसुलेट किया जा रहा है ताकि करंट का कोई खतरा न रहे।

less than 1 minute read
Jul 22, 2025
रामदेवरा. मेले की तैयारियों में जुटा डिस्कॉम कार्मिक

रामदेवरा. लोक देवता रामदेव के मेले को लेकर डिस्कॉम ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सहायक अभियंता मनीष कुमार के निर्देशन में बीते कई दिनों से रामदेवरा के विभिन्न हिस्सों में सुबह से शाम तक कार्य किया जा रहा है ताकि मेले के दौरान बिजली की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे।

डिस्कॉम की तैयारियों में अस्थायी कनेक्शन देकर दुकानों व मंचों तक बिजली पहुंचाना, सभी उपकरणों और लाइन की सुरक्षा जांच करना, संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए बैकअप व्यवस्था करना, भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखना और बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय शामिल हैं। मेले से पहले 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन को भूमिगत किया जा रहा है, वहीं अन्य लाइनों को इंसुलेट किया जा रहा है ताकि करंट का कोई खतरा न रहे। विद्युत लोड बढ़ने की संभावना को देखते हुए लो वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए अलग-अलग स्थानों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। रामदेवरा मेला लगभग 5 किलोमीटर क्षेत्र में फैलता है और इसमें 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना रहती है। प्रशासनिक तैयारियां 10 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। सहायक अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि रामदेव मेले को देखते हुए डिस्कॉम पूरी गंभीरता और तेजी से तैयारी में जुटा है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

Published on:
22 Jul 2025 09:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर