scriptगुम हुए 29 लाख 70 हजार के 198 मोबाइल ट्रेस, मालिकों को किए सुपुर्द | 198 lost mobile phones worth Rs 29.70 lakh traced and handed over to phone owners | Patrika News
जैसलमेर

गुम हुए 29 लाख 70 हजार के 198 मोबाइल ट्रेस, मालिकों को किए सुपुर्द

जैसलमेर पुलिस की ओर से ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत अभियान चलाया गया।

जैसलमेरAug 02, 2024 / 08:17 pm

Deepak Vyas

crime
जैसलमेर पुलिस की ओर से ऑपरेशन एन्टीवायरस के तहत अभियान चलाया गया। जिला पुलिस ने मोबाइल फोन गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से लाखों रुपयों के मोबाइल फोन को ट्रेस कर प्राप्त किए जाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर एवं थाना स्तर पर गुम हुए 198 मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए गए, जिनकी कीमत करीबन 29 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार जब भी मोबाइल फोन गुम हो जाता है, तो उसकी मीसिंग रिपोर्ट दर्ज कर सीईआइआर पोर्टल पर आईएमईआई ब्लॉक करने की प्रकिया करें और नजदीकी पुलिस थाना पर या इस कार्यालय की डीसीआरबी शाखा में इसकी रिपोर्ट पेश करे।

Hindi News/ Jaisalmer / गुम हुए 29 लाख 70 हजार के 198 मोबाइल ट्रेस, मालिकों को किए सुपुर्द

ट्रेंडिंग वीडियो