Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में पुरानी छतरियों के निर्माण के दौरान मचे बवाल के बाद पुलिस पर पथराव मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।
Jaisalmer News: जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में पुरानी छतरियों के निर्माण के दौरान मचे बवाल के बाद पुलिस पर पथराव मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। वहीं, पुलिस ने मुख्य षडयंत्रकर्ता हासम खां को भी दबोच लिया है। फिलहाल, पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हे।
पुलिस के मुताबिक बासनपीर गांव में रामचंद्र सोढ़ा और हदूद पालीवाल की छतरियों के निर्माण के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने गुरुवार को पुलिस और छतरी निर्माण करवा रहे लोगों पर पथराव कर दिया था। पत्थरबाजी की घटना में एक पुलिस कांस्टेबल सहित 3 लोग घायल हो गए थे। पत्थरबाजी की घटना में कई गाडिय़ों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। तीसरे दिन भी बासनपीर गांव में पुलिस बल तैनात है।
ये भी पढ़ें
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर पथराव करवाने वाले षड्यंत्रकारियों की पहचान की और उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने और पथराव करने के मामले में मुख्य षडयंत्रकर्ता हासम खां सहित 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
पुलिस ने मरवत पत्नी नजीरखां, सुमरि पुत्री नुरेखां, तीजा पत्नी आदतखां, हुरा पत्नी रमजान खां, हसीना पत्नी हमल खां, ईतिया पत्नी जमशेरखां, ईस्लामखां पुत्र अजीज खां, जाकिर खां पुत्र भागेखां, बच्चे खान पुत्र काबलखां, सुभानखां पुत्र सादक खां, बसीरखां पुत्र हकीमखां, राणेखां पुत्र जंगी खां, आसीन खांन पुत्र नेनेखां, इमामत पत्नि मुबारक खां, मदीना पत्नि ईदन खां, जामा पुत्री नूरे खां, बिस्मिला पत्नि दौसे खां, अनीमत पत्नि सखी मोहम्मद, बिस्मिल्ला पत्नि सादक खां, असीयत पत्नि गुलाम खां, नजीरां पुत्री हिन्दाल खां, हसीना पत्नि हलीम खां, हासमखां पुत्र सरादीनखां को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि बासनपीर में जैसलमेर व बीकानेर रियासतों के बीच वर्ष 1828 में लड़े गए युद्ध के नायकों रामचंद्र सोढ़ा और हदूद पालीवाल की छतरियां पूर्व में 2019 में क्षतिग्रस्त की गई थी। उनके पुनर्निर्माण की अनुमति प्रशासन की तरफ से जारी की गई थी। जिसके आधार पर वहां काम करवाया जा रहा है। गांव में एक पक्ष के कुछ लोग इस निर्माण का लगातार विरोध कर रहे थे।