-अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त-जैसलमेर कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम की कार्रवाई
जैसलमेर. जैसलमेर कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 250 ग्राम अफीम दूध व 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस कार्रवाई में एक आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है, साथ ही अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को शहर कोतवाली में उप निरीक्षक बाबूराम व मनीष सोनी उनि प्रभारी डीएसटी मय जाब्ते ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी महेन्द्रसिंह पुत्र कुपाराम राजपुरोहित निवासी माजीवाला, मनणावास पुलिस थाना, बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध मादक पदार्थ 250 ग्राम अफीम दूध व 5 किलोग्राम गांजा बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल जेठाराम, भागीरथ, कांस्टेबल मुकेश, दिलीप कुमार, मामराज, राकेश आदि शामिल थे।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत 751 पात्र लाभान्वित
जैसलमेर. इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत सोमवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों में कुल 751 पात्र को लाभान्वित किया गया। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि तहसील कार्यालय भणियाणा में आयोजित शिविर में 110, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय फतेहगढ़ में आयोजित शिविर में 136, जनसुविधा केन्द्र जिला परिषद में आयोजित शिविर में 181, ग्राम पंचायत भवन मोहनगढ में 123, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाचना में आयोजित शिविर में 61 एवं तहसील कार्यालय सम में आयोजित शिविर में 140 पात्र को स्मार्टफोन दिए गए।