scriptजैसलमेर जिले के 33 सरकारी विद्यालय बनेंगे उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक | 33 government schools of the district will be upgraded from upper primary to higher secondary | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर जिले के 33 सरकारी विद्यालय बनेंगे उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक

सरहदी जिले के 33 सरकारी विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से 672 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों से सीधे ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जैसलमेरNov 18, 2024 / 07:54 pm

Deepak Vyas

jsm news
सरहदी जिले के 33 सरकारी विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से 672 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों से सीधे ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक आशीष मोदी की ओर से जारी किए गए कार्यालयी आदेश के अनुसार उक्त विद्यालयों में प्रस्तावित विषयों में प्रवेश कार्य पूर्ण हो जाने के कारण कला संकाय के विषय संचालित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह स्वीकृति सत्र 2024-25 के लिए ही मान्य होगी। आगामी सत्र से कला संकाय का संचालन या प्रवेश सक्षम स्तर से स्वीकृति के उपरांत ही प्रांरभ किया जाएगा। आदेश में बताया गया कि पद आवंंटन की स्वीकृति पृथक से जारी की जाएगी।

जैसलमेर: ये विद्यालय होंगे क्रमोन्नत

जिले में पाबनासर, छोडिय़ा, करड़ा, बलीदाद की बस्ती, मगरे की बस्ती सम, देवा, सेऊवा, सोढ़ाकोर, झिनझिनयाली, लाणेला, जग्गू खान की ढाणी, रायपाल की ढाणी, बइया, केहर फकीर की ढाणी, बारसानी, गुंडाला, गजसिंह का गांव, गोयलों की ढाणी, हरियाली नाडी, जोगियों का धोरा नोख, केके वास पोकरण, पोकरण ग्रामीण, बासनपीर दक्षिणी, बड्डा, नगा, चूंधी, जोगदास का गांव, मेघवाल वास, कोडियासर, दिग्गा सुल्ताना, साधना और रामपुरा मोहनगढ़ व थईयात में उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर जिले के 33 सरकारी विद्यालय बनेंगे उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक

ट्रेंडिंग वीडियो