
Video: जैसलमेर जिले में 4 लाख 78 हजार 374 मतदाता और 695 मतदान केंद्र
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2024 की 16 मार्च की गई घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता की पालना लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापसिंह ने रविवार को आदर्श आचार संहिता की पालना के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मुखातिब होकर कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर उन्हें भी आदर्श आचार संहिता की पालना के लिये कहा जा चुका है। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुन्नीराम बागडिय़ा, यूआइटी सचिव जितेन्द्रसिंह नरुका उपस्थित थे।
चुनाव की अधिसूचना 28 को जारी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा आम चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रेल निर्धारित है। नामांकनाें की संवीक्षा 5 अप्रेल को की जाएगी और नाम वापसी 8 अप्रेल तक हो सकेगी। मतदान 26 अप्रेल को होगा व मतगणना 4 जून को करवाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि पेड न्यूज के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना करें और चुनाव कार्यों के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार करने में पूरा सहयोग दें। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना मिले तो जिला निर्वाचन एवं पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि समय रहते निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। जिला पुलिस अधीक्षक चौधरी ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए जाएंगे ताकि प्रत्येक मतदाता भयमुक्त होकर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सके।
1000 पुरुषों पर 865 महिला मतदाता
जिले में बाड़मेर-जैसलमेर -17 एवं जोधपुर-पोकरण -16 यानी दो संसदीय क्षेत्र हैं। जिले में कुल 4 लाख 78 हजार 774 मतदाता है, जिनमें 2 लाख 56 हजार 650 पुरुष व 2 लाख 21 हजार 721 महिला मतदाता है। इस तरह से 1000 पुरुष मतदाताओं पर 865 महिला मतदाताओं का लिंगानुपात है। जिले में कुल 695 ( 7सहायक मतदान केन्द्रों सहित) मतदान केन्द्र होंगे। जिसमें विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर में 387, जिनमें 5 सहायक मतदान केन्द्रों भी शामिल है और पोकरण क्षेत्र में 308 , जिनमें 2 सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल है, मतदान केन्द्र हैं। सीमांत जिले में 3497 दिव्यांग मतदाता हैं। इस बार भी बुुजुर्गों को आयोग के निर्देशानुसार उनके घर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। हालांकि इस बार 85 या उससे अधिक आयु के बुुजुर्गों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। विधानसभा चुनाव में यह आयुसीमा 80 या उससे अधिक आयु वालों के लिए निर्धारित थी। इसी प्रकार जिले में 1539 सर्विस मतदाता हैं।
Published on:
17 Mar 2024 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
