- 19 तक चलेगा मतदान का पहला चरण
निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में पहली बार घर से मतदान की सुविधा दी गई है। जिसके अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ एवं दिव्यांग मतदाता घर पर ही मतदान कर सकेंगे। जिसकी प्रक्रिया बुधवार को शुरू होगी। निर्वाचन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव में वृद्धजनों एवं दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत पोकरण विधानसभा क्षेत्र में 424 मतदाताओं के लिए घर से मतदान की व्यवस्था की गई है। इसके लिए मतदान टीमों का गठन कर दिया गया है। बुधवार से टीमें घरों पर जाकर मतदान करवाएगी। उन्होंने बताया कि घर पर मतदान इवीएम की बजाय बैलेट पेपर से किया जाएगा। पहले चरण में 19 नवंबर तक मतदान करवाया जाएगा। यदि कोई मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो 20 या 21 नवंबर को उनसे मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि घर से मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
ये होगी प्रक्रिया
- गत 20 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों व दिव्यांगों से 12-डी फार्म भरवाए गए थे।
- पोकरण विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 424 मतदाताओं का चयन किया गया है।
- मतदान के लिए 5 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है। इसमें पीठासीन अधिकारी, पोलिंग ऑफिसर पीओ, माइक्रो ऑब्जर्वर, कैमरामेन व सिक्युरिटी गार्ड शामिल होंगे।
- मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
- टीम के घर पर पहुंचने पर बीएलओ मतदाता की पहचान करेगा। टीम की ओर से मतदान की प्रक्रिया से अवगत करवाया जाएगा।
- टीम मतदाता का वोटर आइडी कार्ड या दूसरे दस्तावेज की जांच करेंगे।
- घर पर सुविधाजनक जगह का चयन कर वोटिंग कंपार्टमेंट बनाया जाएगा।
- वोटर लिस्ट में नाम के आगे मार्क किया जाएगा और बैलेट पेपर व डिक्लेरेशन फार्म दिया जाएगा।
- मतदाता का नाम लिखकर फार्म पर हस्ताक्षर या अंगूठा करवाया जाएगा। मतदान के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा।
- बैलेट पेपर पर मतदाता को पैन से टिक करना होगा।
- वोट देने के बाद मतदाता से डिक्लेरेशन फार्म व बैलेट पेपर लेकर एक लिफाफे में बंद कर मतपेटी में डाला जाएगा।
- 19 नवंबर तक पहला चरण चलेगा। यदि कोई मतदाता घर पर नहीं मिलता है तो दूसरे चरण में 20 या 21 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा।