
jaisalmer news
पोकरण. कस्बे में सोमवार रात्रि में हुई बारिश के चलते लोगों को रात्रि में गर्मी से राहत मिली, लेकिन मंगलवार को गर्मी व उमस के चलते लोगों का बेहाल हुआ। सोमवार रात्रि नौ बजे बाद तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 15 मिनट तक बारिश हुई, जिससे छतों से परनाले चलने लगे तथा सडक़ों पर पानी जमा हो गया। इसके बाद रात्रि पौने 12 बजे से 12 बजे तक 15 मिनट तक तेज बारिश हुई।
ऐसे में मौसम ठण्डा व खुशगवार हो गया। स्थानीय तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार सोमवार रात्रि में 16 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी, जिससे मौसम धूप छांव का बना रहा, लेकिन गर्मी व उमस के चलते लोगों का बेहाल हुआ। क्षेत्र में अभी तक अच्छी बारिश नहीं होने से लोगों को मायूसी हाथ लगी। (का.सं.)
रामदेवरा. गांव सहित आसपास क्षेत्र में सोमवार रात्रि में हुई झमाझम बारिश से जगह-जगह पानी जमा हो गया। सोमवार रात्रि 11 बजे बाद रुक-रुककर करीब दो घंटे तक गांव में बारिश हुई, जिससे छतों से परनाले चलने लगे तथा सडक़ों पर पानी जमा हो गया। बारिश से मौसम ठण्डा व खुशगवार हो गया। इसके अलावा विरमदेवरा, मावा, एकां, सूजासर, सरणायत, लोहारकी, अजासर में भी बारिश के समाचार मिले है। बारिश से गांव के रामसरोवर में भी पानी की अच्छी आवक हुई है।
नोख. गांव में सोमवार रात्रि में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। सोमवार रात्रि करीब 12 बजे तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से जगह-जगह पानी जमा हो गया तथा सादोलाई नाडी में भी पानी की अच्छी आवक हुई। स्थानीय उपतहसील पर लगे रेनगेज के अनुसार बीती रात 80 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। (नि.सं.)
नाचना. गांव में सोमवार की रात्रि में एक घंटे तक हुई अच्छी बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। सोमवार को दिनभर की गर्मी व उमस के बाद रात्रि में आसमान में बादल छा गए। करीब नौ बजे तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब एक घंटे तक जारी रहा। बारिश से जगह-जगह पानी जमा हो गया। इसके बाद रात्रि दो बजे तक रुक-रुककर रिमझिम फुहारों का दौर जारी रहा। बारिश के साथ गांव की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो दो बजे बाद सुचारु हुई।
Published on:
18 Jul 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
