
जैसलमेर के बबर मगरा क्षेत्र में गत रविवार की रात में एक युवक पर कई जनों ने लोहे के सरियों से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाली पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। घायल छगनलाल पुत्र भंवरुराम निवासी बबर मगरा ने बताया कि वह निजाम खां नामक व्यक्ति की गाड़ी चलाता है। रविवार को बबर मगरा क्षेत्र में उसकी गाड़ी को टक्कर मारी गई और उसका पीछा किया। घटना के दौरान लोगों ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया। रविवार रात को वह निजाम खान के साथ करीब 10.30 बजे गाड़ी में जब बबर मगरा आया तो 2 गाडिय़ों में सवार होकर आए करीब 5-6 लोगों ने गाड़ी पर हमला किया। वह पड़ोस के एक घर में शरण लेना चाहता था लेकिन सभी ने मिलकर उस पर लोहे के सरियों सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर हमला कर दिया। पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई। पीडि़त छगन लाल के भाई रमेश लाल ने सोमवार को जानलेवा हमले की शिकायत कोतवाली थाने में दी। कोतवाली थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि हमला करने वालों की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस टीम इस काम में जुटी है।
Published on:
24 Mar 2025 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
