29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता-पिता के बाद बेटे ने भी दम तोड़ा, क्षेत्र में गमगीन माहौल

झिनझिनयाली-फतेहगढ़ सड़क पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर के झिनझिनयाली-फतेहगढ़ सड़क पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। दुर्घटना में माता-पिता के बाद बेटे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे पूरे झिनझिनयाली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसा मंगलवार रात करीब 8 बजे हुआ, जब झिनझिनयाली निवासी गोवर्धनसिंह अपनी पत्नी पारस कंवर, दो बेटों, भाई नवगणसिंह और भतीजे रणवीरसिंह के साथ बाड़मेर से अपने गांव लौट रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी गाड़ी सामने से आ रही पिक-अप गाड़ी की चपेट में आ गई। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि उनकी गाड़ी पिक-अप के नीचे दब गई, जिससे पारस कंवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांववासियों और राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए झिनझिनयाली के पीएचसी अस्पताल भेजा। गंभीर हालत में गोवर्धनसिंह, नवगणसिंह, रणवीरसिंह और प्रदीप को बाड़मेर जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिर, उन्हें जोधपुर एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गोवर्धनसिंह की भी मौत हो गई। शनिवार को प्रदीप ने भी एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि गोवर्धनसिंह सीमाजन कल्याण समिति झिनझिनयाली के सहमंत्री थे और क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। दु:खद घटना से गांव में गमगीन माहौल है,और पहली बार गांव में पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठने के बाद दो दिन तक घरों में चूल्हे तक नहीं जले।इस हादसे ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है।