जैसलमेर। स्वर्णनगरी एक बार फिर फिल्मी सितारों की रौनक से गुलजार होने लगी है। निर्देशक साजिद खान की हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म Housefull 4 की शूटिंग इसी महीने की शुरुआत में जैसलमेर में होगी। फि़ल्म शूटिंग को लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार सोमवार को सुबह जैसलमेर पहुंचे। अक्षय सुबह विमान से सिविल एयरपोर्ट पहुंचे। जंहा से वे होटल के लिए रवाना हुए। आगामी दिनों में बॉबी देओल और रितेश देशमुख भाग लेने के लिए जैसलमेर आएंगे। यहां फिल्म का एक माह लम्बा शूटिंग शेड्यूल तय किए जाने की जानकारी मिली है। गौरतलब है कि हाउसफुल सीरीज की फिल्में बनाकर मशहूर हुए साजिद खान ने गत दिनों जैसलमेर पहुंचकर यहां अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशनों का अवलोकन किया। उन्होंने सम मार्ग स्थित होटल के साथ कुछ आउटडोर लोकेशन भी देखी। हालांकि मुख्य रूप से फिल्म की शूटिंग होटल में ही विभिन्न हिस्सों में किए जाने की जानकारी है।