27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Desert Festival 2024: नामचीन कलाकार स्वाति मिश्रा, जस्सी गिल, हर्षदीप कौर बिखेरेंगे सुरों के मोती

  जग विख्यात मरु-महोत्सव 2024 अब चंद कदम दूर है। आगामी 21 से 24 फरवरी की अवधि में पोकरण और जैसलमेर सहित सम व खुहड़ी के रेतीले भूभाग में पर्यटकों के आकर्षण के प्रमुख केंद सांस्कृतिक आयोजन में जहां माड्धरा की लोक संस्कृति के विविध रंग बिखरेंगे।

2 min read
Google source verification
Desert Festival 2024: नामचीन कलाकार स्वाति मिश्रा, जस्सी गिल, हर्षदीप कौर बिखेरेंगे सुरों के मोती

Desert Festival 2024: नामचीन कलाकार स्वाति मिश्रा, जस्सी गिल, हर्षदीप कौर बिखेरेंगे सुरों के मोती

जग विख्यात मरु-महोत्सव 2024 अब चंद कदम दूर है। आगामी 21 से 24 फरवरी की अवधि में पोकरण और जैसलमेर सहित सम व खुहड़ी के रेतीले भूभाग में पर्यटकों के आकर्षण के प्रमुख केंद सांस्कृतिक आयोजन में जहां माड्धरा की लोक संस्कृति के विविध रंग बिखरेंगे। एक बार फिर कई सेलिब्रिटी मंचीय गायक कलाकार हजारों की भीड़ का मनोरंजन करेंगे। ख्यातनाम कलाकारों की फेहरिस्त में इस बार जहां स्वाति मिश्रा अपने चिर-परिचित अंदाज में राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गीत गाकर दर्शकों व श्रोताओं को रामलला के मंदिर की हाल में हुई प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की याद ताजा करवाएंगी। माना जाता है कि इस सांस्कृतिक प्रस्तुति से सुनने वालों की आत्मा के तार भी झंकृत हो जाएंगे। स्वाति मिश्रा 21 तारीख को पोकरण में 22 को जैसलमेर के पूनम स्टेडियम में संध्याकालीन कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। ऐसे ही जैसलमेर में 23 तारीख को पूनम स्टेडियम में ही आयोजित होने वाले सांध्यकालीन कार्यक्रम में पंजाबी पॉप की दुनिया के बड़े नाम जस्सी गिल और उनके साथी कलाकार बब्बल राय समां बांधेंगे। आयोजन के अंतिम दिन 24 फरवरी को सम क्षेत्र में लखमणा ड्यून्स पर होने वाले समापन कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर सूफी अंदाज में गीत गाने के लिए प्रसिद्ध हर्षदीप कौर विभिन्न गीतों की प्रस्तुति देंगी। पूर्व में यहां मशहूर कव्वाल सागर भाटिया के आगमन की चर्चा थी, लेकिन वे विदेश में अपने टूर में व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाएंगे।

सेलिब्रिटी गायकों का रहता है जलवा

बीते कई वर्षों के दौरान मरु महोत्सव के आयोजन में सेलिब्रिटी नाइट के तौर पर विख्यात कलाकारों को आमंत्रित करने की एक परम्परा-सी बन गई है। इस कड़ी में अब तक श्रीवल्ली गीत को आवाज देने वाले जावेद अली, कई हिट गीतों के कम्पोजर सलीम सुलेमान, सूफियाना अंदाज में अनेक सुपरहिट गीतों को आवाज देने वाले कैलाश खेरए विख्यात बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान, सूफी गीतों के लिए प्रसिद्ध पूरनचंद और प्यारेलाल वडाली, वडाली ब्रदर्स स्टेज की प्रमुख कलाकारों में एक रिचा शर्मा, पंजाबी गायक परमिश वर्मा आदि आ चुके हैं। इस बार महोत्सव में प्रशासन व पर्यटन विभाग ने ‘बेक टू डेजर्ट’ की थीम के अनुसार दुनिया भर में जैसलमेर का नाम रोशन करने वाले लोक कलाकारों को भी बराबर का मौका देेने की योजना बनाई है।

खुहड़ी को भी मिलेगा महत्वइस बार मरु महोत्सव के दौरान जहां सम क्षेत्र में डीएनपी एरिया को टालते हुए लखमणा में समापन कार्यक्रम रखवाने की योजना बनाई गई है, वहीं रेतीले धोरों के लिए प्रसिद्ध खुहड़ी को भी बराबरी का महत्व दिया जा रहा है। इसके तहत वहां केमल रेस सहित केमल सफारी और बिना इलेक्ट्रोनिक यंत्रों के लाइव लोक संगीत शो, केमल डांस और केमल टेटू शो अंतिम दिन 24 तारीख को रखवाए गए हैं।

शानदार आयोजन के पूरे प्रयास

जग विख्यात मरु महोत्सव को शानदार ढंग से आयोजित करने के संबंध में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से हरचंद कोशिश की जा रही है। इसमें अनेक बाहरी नामचीन कलाकारों को बुलाया गया है। साथ ही प्रसिद्ध लोक कलाकारों की ओर से भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।-कृष्ण कुमार पूनिया, उपनिदेशक, पर्यटक स्वागत केंद्र, जैसलमेर