13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaisalmer News: रामदेवरा मेले के पैदल पथ पर मिला जिंदा बम, एक दिन पहले ब्लास्ट की मिली थी धमकी; एरिया सील

Rajasthan Bomb News: पोखरण क्षेत्र के चाचा गांव के पास रामदेवरा जाने वाले रास्ते पर जिंदा मोर्टार बम मिला। बम की सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification
baba ramdev temple bomb news today

रामदेवरा जाने वाले मार्ग पर मिला मोर्टार बम

पोकरण। बाबा रामदेव के मंदिर को उड़ाने की धमकी के 24 घंटे के अंदर ही बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना उस समय सामने आई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा रामदेव के मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान पोखरण क्षेत्र के चाचा गांव के पास रामदेवरा जाने वाले रास्ते पर जिंदा मोर्टार बम मिला। बम की सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि रास्ते से गुजर रहे वाहनों से बम कुचला नहीं गया, जिससे वह फटा नहीं। वरना जनहानि हो सकती थी। स्थानीय की सूचना पर बम डिस्पोजल स्क्वायड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची है। इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है, कि आखिरकर जिंदा मोर्टार बम यहां कैसे और किसने रखा है।

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क

जिंदा मोर्टार बम मिलने की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां ​​सतर्क हो गई हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और मुआयना किया जा रहा है। साथ ही जिंदा मोर्टार बम की इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि यह भारत में बना है या बाहर से आया है।

बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

हाल ही में बाबा रामदेवरा के लिए लाए जा रहे घोड़े में बम रखकर उसे उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी भरा पत्र पोकरण रेलवे स्टेशन पर टिकट क्लर्क को मिला था, जिसमें लिखा था कि रेलवे अधिकारी इस पत्र को पुलिस को दे दें। बाबा के भक्तों द्वारा चढ़ाए गए घोड़ों की जांच की जा रही है।

लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे रामदेवरा

इन दिनों राजस्थान का महाकुंभ कहे जाने वाले लोक देवता बाबा रामदेव का 640वां भादवा मेला चल रहा है। रामदेवरा मेले के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शन के लिए रामदेवरा पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन बीती रात बम की धमकी भरा पत्र मिला और फिर करीब 10-12 घंटे बाद आज बुधवार को चाचा-रामदेवरा कच्चे रास्ते पर बम मिलने से श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें : बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिले लेटर से मचा हड़कंप