
patrika news
पोकरण (जैसलमेर) . कस्बे के जोधपुर रोड पर गुरुवार सुबह बाइक की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार तीन श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।
गौरतलब है कि एक बाइक पर सवार तीन श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान जोधपुर रोड पर सडक़ किनारे चल रहे एक युवक से बाइक टकरा कर पोल से टकरा गई। इससे राहगीर स्थानीय सुंदरनगर निवासी लालसिंह (20) पुत्र भगसिंह, ब्यावर अजमेर निवासी शैतानसिंह (40) पुत्र सरदारसिंह, रुखमो (35) पत्नी मोहन व विनोद (18) पुत्र मोहन घायल हो गए। उन्हें तत्काल स्थानीय राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर कर दिया। जोधपुर ले जाते समय लालसिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार स्थानीय एको की प्रोल निवासी कल्याणसिंह पुत्र राणीदानसिंह भाटी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि लालसिंह अपने परिवार के लोगों के साथ पैदल रामदेवरा जा रहा था। इस दौरान करीब साढ़े छह बजे पीछे से बाइक पर आ रहे बाइक चालक ने तेज गति से उसे टक्कर मार दी। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
Published on:
18 May 2018 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
