भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे तनोट थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक युवक और युवती के सड़े-गले शव मिलने से सनसनी फैल गई।
भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे तनोट थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में एक युवक और युवती के सड़े-गले शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शव सीमा के पास स्थित गजेसिंह के कुएं से करीब 15 किलोमीटर पश्चिम दिशा में कैर के पेड़ के नीचे जमीन पर पड़े मिले। मृतकों की पहचान पाकिस्तान के नागरिकों के रूप में सामने आई है, जिनके पास से दो पाकिस्तानी नेशनल आइडी कार्ड बरामद हुए हैं। तनोट पुलिस को 28 जून को सूचना मिली कि बॉर्डर क्षेत्र में एक युवक और एक युवती के शव पड़े हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एक युवक का शव नीले रंग के सलवार-कुर्ते में मिला, पास में पीले रंग की चुन्नी और मोबाइल फोन पड़ा था, जिसमें मेमोरी कार्ड और सिम मौजूद थे। युवक का चेहरा जरीकन से ढंका होने के कारण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था।
करीब 50 फीट की दूरी पर एक युवती का शव पीले रंग के घाघरा-कुर्ते में पड़ा मिला, जिसके दोनों हाथों में लाल-सफेद रंग की लंबी चूडिय़ां थीं। दोनों शव उल्टे पड़े हुए थे और अत्यधिक सड़-गल चुके थे, जिससे चेहरों की पहचान संभव नहीं हो सकी। अनुमान है कि दोनों की मौत करीब 8 से 10 दिन पहले हुई होगी।
घटनास्थल पर मिले पहचान पत्रों के अनुसार युवक का नाम रवि कुमार पुत्र दीवान बताया गया है, जिसकी जन्मतिथि 3 जनवरी 2008 है, जबकि युवती का नाम शांति बाई पुत्री गुलू कुमार है, जिसकी जन्मतिथि 30 जुलाई 2010 दर्ज है। दोनों पहचान पत्रों पर 'पाकिस्तान' दर्ज है और पीछे की ओर उर्दू में लिखावट पाई गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एफएसएल टीम, एमओबी टीम और वृत अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। बीएसएफ की 26वीं बटालियन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। दोनों शवों को रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया है। मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी। फिलहाल, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मामले की विभिन्न पहलुओं से गहन जांच कर रही हैं, जिसमें घुसपैठ, आत्महत्या या किसी अन्य साजिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए हर बिंदु पर जांच जारी है।