29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime report : भाई पर पिता की हत्या का आरोप, मामला दर्ज

फलसूंड थानाक्षेत्र के दांतल गांव में एक वृद्ध की मौत के बाद उसके पुत्र ने अपने भाई पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

2 min read
Google source verification
crime report : भाई पर पिता की हत्या का आरोप, मामला दर्ज

पोकरण. पोस्टमार्टम के बाद शव किया सुपुर्द।

पोकरण. फलसूंड थानाक्षेत्र के दांतल गांव में एक वृद्ध की मौत के बाद उसके पुत्र ने अपने भाई पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। फलसूंड पुलिस के अनुसार 13 जून की रात दांतल निवासी गौरखाराम का उसके पुत्र देवाराम के साथ केसीसी जमा करवाने को लेकर विवाद हो गया। मोबाइल पर विवाद के बाद पोकरण निवास कर रहे देवाराम ने रात में दांतल पहुंचकर अपने पिता के साथ मारपीट की। जिसके बाद गौरखाराम की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव फलसूंड के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। साथ ही मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।

पहले किया झगड़ा, फिर मारपीट
दांतल निवासी दानाराम पुत्र गौरखाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह मजदूरी के लिए मोडरडी गांव में निवास करता है। उसका छोटा भाई देवाराम पोकरण में रहता है। उसके पिता गौरखाराम दांतल में ही रहते है और खेती व पशुपालन का कार्य करते है। उसकी माता छोटे भाई देवाराम के साथ पोकरण में रहती है और दांतल आती-जाती रहती है। 14 जून को उसके बहनोई रतकुडिय़ा निवासी वीराराम ने उसे फोन किया और पिता की तबीयत ठीक नहीं होने का कहकर दांतल गांव बुलाया। जब वह दांतल आया तो उसकी पुत्री तेजू से पता किया तो जानकारी मिली कि 13 जून की रात गौरखाराम व देवाराम के बीच केसीसी के रुपए जमा करवाने की बात को लेकर मोबाइल पर झगड़ा हुआ। देवाराम गुस्सा होकर पोकरण से बाइक लेकर दांतल गांव आया और पिता के साथ झगड़ा कर मोबाइल तोड़ दिया। साथ ही लाठी से मारपीट भी की। जिसके कारण उसके पिता गौरखाराम के शरीर परे चोटें आई और वे बेहोश होकर गिर गए। देवाराम पुन: पोकरण चला गया। 14 जून की सुबह उसके पिता उठे तो बताया कि सिर में दर्द हो रहा है और चक्कर आ रहे है। इसके बाद उन्होंने बोलना बंद कर दिया। उसकी मां व परिवारजन पोकरण से दांतल आए, तब तक उसके पिता की मौत हो गई थी। जब उसने देखा तो कान से खून आ रहा था और शरीर पर चोटों के निशान थे। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके भाई देवाराम ने पिता के साथ मारपीट की और गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी भंवरलाल विश्रोई कर रहे है।