जैसलमेर

71.65 करोड़ रुपए का अनुमानित व्यय का बजट पारित

पोकरण नगरपालिका मंडल की साधारण बैठक पालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित की अध्यक्षता में पालिका सभागार में बुधवार को आयोजित की गई।

2 min read
Feb 12, 2025

पोकरण नगरपालिका मंडल की साधारण बैठक पालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित की अध्यक्षता में पालिका सभागार में बुधवार को आयोजित की गई। पालिका के वर्ष 2025-26 के लिए बजट पारित किया गया। बैठक में नगरपालिका में विभिन्न स्त्रोतों से 71 करोड़ 66 लाख रुपए की आय व उसके विरुद्ध कस्बे के विकास सहित अन्य मदों में 71 करोड़ 65 लाख रुपए का अनुमानित व्यय का बजट पारित किया गया। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी झब्बरसिंह ने बताया कि पालिका मंडल सदस्यों की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तावों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से आय-व्यय का बजट पारित किया गया। उन्होंने नगरपालिका की गत वर्ष की आय-व्यय का ब्यौरा सदन में प्रस्तुत किया और उन्होंने आगामी वित्तीय सत्र के लिए विभिन्न स्त्रोतों से होने वाली आय व अलग-अलग मदों में होने वाले व्यय का बजट प्रस्तुत किया।

मदों में खर्च की जाएगी राशि

नगरपालिका मंडल की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष में विकास को लेकर अनुमानित बजट पारित किया गया। अधिशासी अधिकारी झब्बरसिंह ने बताया कि कंकरीट सडक़ों पर 1.50 करोड़, डामर सडक़ों पर 6 करोड़, पुलिया निर्माण पर 1 करोड़, नाले नालियों के निर्माण पर 3.75 करोड़, जल संसाधनों पर 20 लाख, विद्युत उपकरणों के रख-रखाव व कस्बे की प्रकाश व्यवस्था के लिए 1.10 करोड़, सार्वजनिक उद्यान रख रखाव के लिए 60 लाख रुपए, सामुदायिक व अस्पताल भवनों एवं विद्यालयों पर 1.50 करोड़, संयंत्र व मशीनरी पर 40 लाख, वाहनों पर 1.20 करोड़, झील तालाबों की मरम्मत, संधारण एवं जनसुविधाओं के विकास पर 50 लाख रुपए, स्टेडियम पर 20 लाख रुपए, सार्वजनिक शौचालयों पर 20 लाख रुपए की धनराशि खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कस्बे में जनसुविधाओं के विकास पर धनराशि खर्च करने का अनुमानित बजट पारित किया गया है। उपस्थित पार्षदों ने मेज थप-थपाकर बजट पारित किया।

पोकरण में स्थापित होगा हाऊसिंग बोर्ड

बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने बताया कि कस्बे में हाऊसिंग बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब 300 बीघा भूमि पर हाऊसिंग बोर्ड के लिए चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके लिए फलसूंड रोड व जोधपुर-जैसलमेर बाइपास रोड के बीच जगह चिन्हित की गई है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि कस्बे में पालिका की खाली पड़ी जमीन पर बोर्ड लगाया जा रहा है, ताकि अतिक्रमण नहीं हो।

पार्षदों ने बताई समस्याएं

बैठक में पार्षद दिनेश व्यास ने बजट में 39 करोड़ की दर्शाई गई आय के स्त्रोतों के बारे में पूछा। जिस पर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने नीलामी, किराए, लीज राशि आदि स्त्रोतों के बारे में जानकारी दी। जितेन्द्रदयाल बोहरा ने पट्टों की जांच प्रशासन की बजाय नगरपालिका बोर्ड से कमेटी गठित कर करवाने और बिना जांच के पट्टों को निरस्त नहीं करने की मांग की। रमेश माली ने सब्जी हाथ ठेला संचालकों को स्थायी जगह दिलाने की मांग की। अध्यक्ष ने बताया कि स्टेशन रोड पर एसबीआइ के पास खाली जगह चिन्हित की गई है। मांगीलाल गहलोत व भाटीलाल शर्मा ने विकास कार्यों के कार्यादेश शीघ्र देकर शुरू करवाने की मांग की। जिस पर आगामी 10 दिन में कार्यादेश देने का भरोसा दिलाया गया। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष संजना चंदेल, विनोद गांधी, पपुलाल शर्मा, जुबैदा, नंदाबाई, अरुणा, कमलादेवी, सोनीदेवी, सुमन ने भी कस्बे के विकास को लेकर अपनी बात कही।

Published on:
12 Feb 2025 10:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर