जैसलमेर

वरिष्ठ सहायक के साथ मारपीट मामले का मामला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा ने वरिष्ठ सहायक भूरसिंह के साथ गत दिनों रामदेवरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक युवक के टंकी पर चढऩे के घटनाक्रम के बीच हुई मारपीट के मामले को लेकर मारपीट, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाने के लिए एक पत्र मेल के माध्यम से थाने में भिजवाया।

2 min read
Jul 13, 2025

विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा ने वरिष्ठ सहायक भूरसिंह के साथ गत दिनों रामदेवरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान एक युवक के टंकी पर चढऩे के घटनाक्रम के बीच हुई मारपीट के मामले को लेकर मारपीट, राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाने के लिए एक पत्र मेल के माध्यम से थाने में भिजवाया। हालांकि देर शाम तक रामदेवरा थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था। विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा दारा मेल से भेजी रिपोर्ट में बताया गया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा में मेला चौक, नाला नालियों व सार्वजनिक रास्तों से गत 9 जुलाई को अतिक्रमण हटाए जाने के लिए जिला कलक्टर जैसलमेर के आदेश और उपखण्ड मजिस्ट्रेट पोकरण की पालना में कार्यालय अधीन कार्यरत कार्मिकों को अतिक्रमण हटाने में सहयोग के लिए ग्राम पंचायत रामदेवरा में उपस्थित रहने के लिए आदेशित किया गया था। ग्राम पंचायत रामदेवरा में मेला चौक, नाला नालियों व सार्वजनिक रास्तों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। उस दौरान एक व्यक्ति पानी की एसआर टंकी पर चढ़ जाने पर वरिष्ठ सहायक भूरसिंह एवं अन्य कार्मिकों को जाली लेकर टंकी के पास जाने के लिए निर्देश दिए गए। कार्मिक जाली लेकर एसआर टंकी के पास पहुंचे तो कुछ लोगों ने भूरसिंह पर अचानक हमला कर दिया। वहां पर उपस्थित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने हमलावरों से भूरसिंह तथा अन्य कार्मिकों को छुड़वाया। उसके बाद भूरसिंह तथा अन्य कार्मिक वहा से अपने निजी वाहन से रवाना हुए, तो कुछ लोगों ने उनके निजी वाहन का पीछा कर फिर से जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस थाने की गाड़ी को दख् हमलावर भाग गए। उधर, वरिष्ठ सहायक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

परिवाद भिजवाया है

वरिष्ठ सहायक भूर सिंह के साथ अज्ञात लोगों की ओर से मारपीट व राज कार्य में बाधा के संबंध में मैने मेल के माध्यम से परिवाद रामदेवरा थाने में भिजवाया हैं। मामला दर्ज क्यों नहीं हुआ, इस संबध में पता करता हूं।

  • हनुमानराम चौधरी, विकास अधिकारी, पंचायत समिति सांकड़ा, पोकरण
Published on:
13 Jul 2025 09:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर