26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन पर कब्जा करने को लेकर झड़प का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार

जमीन पर कब्जा करने को लेकर झड़प का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
जमीन पर कब्जा करने को लेकर झड़प का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार

जमीन पर कब्जा करने को लेकर झड़प का मामला, 4 आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. झिनझिनयाली पुलिस ने जमीन पर कब्जा करने को लेकर संघर्ष के मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि गत 5 नवंबर को म्याजलार में सोहन जैन पुत्र सम्पतलाल के खेत में भगवानसिह व शैतानसिह गुट के बीच जमीन पर कब्जा करने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें भगवानसिंह व उगमसिंह, रेवंतसिंह गंभीर घायल हुए, जिस पर भगवानसिंह के बयान पर पुलिस थाना झिनझिनयाली पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई। पुलिवस अधीक्षक भंवरसिह नाथावत ने झिनझिनयाली थानाधिकारी हनवंतसिह को दिशा निर्देश दिए। उप निरीक्षक हनवंतसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर शैतानसिंह पुत्र नारायणसिंह निवासी म्याजलार, भोजराजसिंह पुत्र पदमसिंह निवासी म्याजलार, मोहनसिंह उर्फ मानसिंह पुत्र बख्तावरसिंह निवासी म्याजलार व हमीरसिह पुत्र किशनसिह निवासी म्याजलार को गिरफ्तार किया। आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उप निरीक्षक हनवंतसिह, सहायक उप निरीक्षक हुकमसिंह, हेड कांस्टेबल उगराराम, जगदीशदान, कांस्टेबल भूरसिंह, चंदनसिंह, महेंद्रसिंह, कांस्टेबल नेपालसिंह, भोमाराम , नवल सिंह व साईबर सैल से हजारसिंह व भीमरावसिंह शामिल थे।

फायरिंग के आरोपी को भेजा जेल
पोकरण. गत जनवरी माह में एक युवक पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार को पुन: न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार लोहारकी निवासी मेहुल भाटी पुत्र ओमप्रकाश ने रिपोर्ट पेश की थी कि 30 जनवरी 2022 को देवीसिंह धोलिया सहित 3-4 अन्य युवकों ने उस पर जानलेवा कर 2-3 राउंड फायर किए। गोली उसके पैर से लगकर निकली व गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। उस पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्रोई के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी धोलिया हाल भवानीपुरा पोकरण निवासी देवीसिंह पुत्र इंद्रसिंह को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए थे। पुलिस अभिरक्षा अवधि पूर्ण होने पर रविवार को पुन: न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।