सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला, वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार
सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले तीन वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने वाले तीन वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 12 मार्च को नगरपरिषद आयुक्त से रिपोर्ट प्राप्त हुई कि मृतक रफीक खान पुत्र कासम खान निवासी केसुओं की बस्ती सम की मृत्यु को लेकर कुछ लोगों ने प्रदर्शन करते हुए हनुमान चौराहा की पत्थर की रेलिंग के पिलरों को तोडकर सडक पर तथा आम जन पर पत्थर फेकने की घटना कारित की गई। इस दौरान आम सडक़ पर टायर जलाकर आग लगाई गई। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चौराहा की पत्थर की रेलिंग तोडकर सडक पर तथा आम जन पर फैंकने की घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। घटनाक्रम की वीडियोग्राफी देखने से आरोपी पपू खिलजी पुत्र सदीक तेली निवासी पोकरण वगैरह 20-25 अन्य लोगों ने सरकारी सम्पति की तोडफोड़ कर नुकसान किया, वहीं आम सडक को बाधित कर आमजन के आवागमन में बाधा पहुंचाई। इस दौरान आने जाने वाले लोगों की गाडिय़ा डरा-धमकाकर रुकवाई गई। इस दौरान पत्थर फेककर व टायर जलाकर आगजनी की। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।अनुसंधान अधिकारी रूपसिंह ईन्दा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी रेशम खां उर्फ हयात खां पुत्र सजन खां निवासी केसुओं की बस्ती सम, रोशन खां पुत्र जमेसर खां निवासी केशुओं की बस्ती सम व इस्माइल खां पुत्र हाजी खां निवासी छत्रैल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
Hindi News / Jaisalmer / सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला, वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार