scriptपीएचसी में सीबीसी जांच लंबे समय से बंद, बाहर से करवानी पड़ रही जांचें | CBC testing has been closed in PHC for a long time, | Patrika News
जैसलमेर

पीएचसी में सीबीसी जांच लंबे समय से बंद, बाहर से करवानी पड़ रही जांचें

रामदेवरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए रखी लाखों रुपए की कंप्लीट ब्लड काउंट यानी सीबीसी मशीन इन दिनों केवल शो पीस बनी हुई है।

जैसलमेरOct 23, 2024 / 07:52 pm

Deepak Vyas

jsm news
रामदेवरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए रखी लाखों रुपए की कंप्लीट ब्लड काउंट यानी सीबीसी मशीन इन दिनों केवल शो पीस बनी हुई है। करीब दो माह से सीबीसी मशीन बंद होने का कारण केमिकल का अभाव बताया जा रहा है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत की ओर से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के इलाज के लिए करीब 5 लाख रुपए की लागत से सीबीसी मशीन लगाई गई है। सीबीसी मशीन से जांचे बंद होने से ग्रामीणों को बुखार के लिए महंगे दामों पर निजी लैबों से रक्त की जांचे करवानी पड़ती हैं।

बुखार में जांच के लिए सीबीसी जांच जरूरी

बुखार आने पर रक्त की जांच के सीबीसी जांच बेहद जरूरी मानी जाती है। डेंगू के केस में सीबीसी जांच कई बार करवाने पर गरीब तबके के लोगों को अस्पताल के बाहर जांच करवाने में काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता हैं। डेंगू से पीडि़त मरीजों को कई बार दोहरी पीड़ा का सामना सीबीसी जांच के लिए रुपए जुटाने को लेकर करना पड़ता हैं। रामदेवरा पीएचसी में बुखार आने पर रामदेवरा ग्राम पंचायत के साथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बीमार इलाज के लिए रामदेवरा पीएचसी आते है। यहां उन्हें सीबीसी जांच के दौरान पीएचसी में सुविधा नहीं मिलने पर निराशा का सामना करना पड़ता हैं।

यह है सीबीसी जांच

सीबीसी जांच जिससे एक साथ खून में मौजूद लाल रक्त, सफेद रक्त कणिकाएं और प्लेटलेट्स की संख्या व उनका आकार देखा जाता है। इसके साथ ही ब्लड से जुड़ी कई बीमारियों की जानकारी देता है। खासकर थकान, कमजोरी, बुखार, शरीर में खून की कमी आदि की स्थिति में ब्लड से संबंधित जांच कराई जाती है। जिसमें एक नमूने से सहित करीब आठ से नौ प्रकार की जानकारी एक साथ मिलती है।

विधायक ने दिए निर्देश

ग्राम पंचायत की ओर से पीएचसी में सीबीसी मशीन लगाई है,लेकिन केमिकल के अभाव में लंबे समय से मशीन के बंद रहने से मरीजों को होने वाली परेशानी को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को पीएचसी के औचक निरीक्षण के दौरान पोकरण विधायक ने पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉ भवानीसिंह तंवर से जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को सीबीसी मशीन के लिए केमिकल उपलब्ध करवा कर जल्दी ही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से सीबीसी मशीन के लिए केमिकल उपबल्ध करवाने में असमर्थता जताई जाती है तो ग्राम पंचायत सीबीसी मशीन के लिए केमिकल उपबल्ध करवाने की व्यवस्था करवा देंगी।

इनका कहना –

केमिकल की व्यवस्था होते ही सीबीसी मशीन से जांचे होनी शुरू हो जाएगी। इस संबंध में पूर्व में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है।

  • डॉ. भवानीसिंह, प्रभारी चिकित्सक, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामदेवरा

Hindi News / Jaisalmer / पीएचसी में सीबीसी जांच लंबे समय से बंद, बाहर से करवानी पड़ रही जांचें

ट्रेंडिंग वीडियो