स्वर्णनगरी में निगरानी को लगाए सीसी टीवी कैमरे

स्वर्णनगरी में आए दिन होने वाले छोटे-बड़े अपराधों पर 'तीसरी आंखÓ की निगरानी के तौर पर पुलिस ने 10

less than 1 minute read
Apr 13, 2016
jaisalmer

जैसलमेर।स्वर्णनगरी में आए दिन होने वाले छोटे-बड़े अपराधों पर 'तीसरी आंखÓ की निगरानी के तौर पर पुलिस ने 10 सीसी टीवी कैमरे लगाए हैं। इनके जरिए शहर के मुख्य स्थलों पर पुलिस की निगाह रह सकेगी। नगर के सबसे प्रमुख हनुमान चौराहा पर सोमवार को चारों दिशाओं में 4 कैमरे लगवाए गए। इसी तरह से गीता आश्रम चौराहा, मलका प्रोल और अमरसागर प्रोल पर 2-2 सीसी टीवी कैमरे लगवाए गए हैं ताकि इन क्षेत्रों में किसी तरह की वारदात होने या वारदात करने के बाद भाग रहे लोग कैमरों में कैद हो जाएं। पूर्व में हनुमान चौराहा पर किसी गैर सरकारी संस्था की ओर से कैमरे लगाए गए थे, लेकिन किन्हीं कारणों से वे ज्यादा समय तक सुचारू सेवाएं नहीं दे सके। इसके बाद अब विधायक की अनुशंसा पर विधायक कोटे से 10 कैमरे लगवाए गए हैं।

Published on:
13 Apr 2016 04:00 am
Also Read
View All

अगली खबर