
पोकरण विधायक ने गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया और लीकेज पाइपलाइनों को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने सांकड़ा व नेड़ान सहित गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने नियमित जलापूर्ति करवाने व अवैध कनेक्शन हटाने की मांग की। जिस पर विधायक ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलवाया। उन्होंने अधिकारियों को पाइपलाइनों में लीकेज को ठीक करने, अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव, ढाणी व घर तक सुचारु रूप से जलापूर्ति हो, ताकि ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति के लिए भाजपा सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। साथ ही पोकरण क्षेत्र के लिए अधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान निजी सहायक गुलाबसिंह राठौड़, जूंझारसिंह, खेताराम आदि उपस्थित रहे।
विधायक ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि शत प्रतिशत कार्य हो सके और ग्रामीणों को उसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि पानी व बिजली आमजन की मूलभूत सुविधाएं है। इसलिए इन विभागों के अधिकारियों को पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन की जरुरत है, ताकि आमजन को निर्बाध रूप से पानी मिल सके और घरों में नियमित 24 घंटे एवं किसानों को पूरी बिजली मिल सके।
Published on:
28 Dec 2024 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
