scriptआखिर सरहद पर दुश्मन को आंख दिखा रहे सुरक्षाकर्मी ने क्यों उठाया यह कदम…. | CISF jawan committed suicide by shooting himself | Patrika News
जैसलमेर

आखिर सरहद पर दुश्मन को आंख दिखा रहे सुरक्षाकर्मी ने क्यों उठाया यह कदम….

जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मार कर खुदकुशी कर ली।

जैसलमेरDec 27, 2024 / 08:41 pm

Deepak Vyas

jsm
जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक कृष्ण कुमार (44) पंजाब राज्य के होशियारपुर के निवासी थे और बल की 173 बटालियन में तैनाती पर थे। वे वर्तमान में शाहगढ़ क्षेत्र में भानु सीमा चौकी पर ड्यूटी कर रहे थे। घटना गत गुरुवार की बताई जा रही है। पुलिस और बल की तरफ से घटना की जांच की जा रही है। मृतक के परिवारजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

अब परिजनों का इंतजार

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। फिलहाल शव को रामगढ़ हॉस्पिटल में रखवाया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भारत-पाक बॉर्डर के बाखासर क्षेत्र की भाडा पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवान ने ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। बाखासर थाना पुलिस ने बताया था कि जम्मू कश्मीर निवासी कांस्टेबल बनारसी लाल (50) पुत्र फकीरचंद शर्मा बीएसएफ की 83 बटालियन में पदस्थापित था, जो भारत-पाक बॉर्डर की बाखासर क्षेत्र की भाडा पोस्ट के वॉच टॉवर पर ड्यूटी कर रहा था। 

Hindi News / Jaisalmer / आखिर सरहद पर दुश्मन को आंख दिखा रहे सुरक्षाकर्मी ने क्यों उठाया यह कदम….

ट्रेंडिंग वीडियो