
Video: ''थे चिंता मत करो... हम सभी जगह से आपके फोटो लगे पोस्टर हटवा देंगे''
रामदेवरा (जैसलमेर). बीजेपी के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के पोस्टर पर विवाद के बीच अब सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को उस किसान को शनिवार को जयपुर स्थित सीएम आवास बुलाकर एक घंटे तक आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसान के दर्द को धैर्यपूर्वक सुना। सीएम से मुलाकात के दौरान किसान माधूराम ने बताया कि वे पेंशन, फ्री बिजली सहित कई सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसान को सम्मानित किया। इसके बाद सीएम गहलोत ने जैसलमेर जिला कलक्टर को किसान की फोटो वाले पोस्टर हटाने के आदेश दे दिए।
किसान ने गहलोत को सुनाई अपनी व्यथा
किसान माधूराम ने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता है कि बीजेपी वालों के पास उनकी फोटो कैसे पहुंची। किसान ने गहलोत को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जगह-जगह पोस्टर और होर्डिंग लगाकर बीजेपी ने उन्हें बदनाम किया, जबकि उसके ऊपर कोई कर्जा नहीं है। किसान ने बताया कि पोस्टर में फोटो छपने के बाद हालात यह है कि अगर वो थड़ी पर चाय पीने जाते हैं तो दुकानदार कहते हैं कि तुम तो कर्जे में डूबे हो, पैसे कौन देगा?
सीएम का किसान से वादा…आप चिंता मत करो
मुलाकात के दौरान सीएम गहलोत ने किसान को भरोसा दिलाया कि जैसलमेर सहित जहां भी उनकी फोटो वाले पोस्टर और होर्डिंग लगे हैं। उन्हें जल्द हटवा दिया जाएगा। गहलोत ने किसान माधूराम से कहा कि आप बिल्कुल चिंता मत करो। अगर भाजपा ने बेईमानी की है तो इसका परिणाम वे ही भुगतेंगे। किसान माधूराम, उनके बड़े पुत्र भूराराम, पूर्व पंस सदस्य जुगताराम, अशोक मेघवाल साथ में गए थे।
ये है पूरा मामला
विस चुनावों से पहले बीजेपी की ओर से ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत भाजपा ने तो जैसलमेर जिले के रामदेवरा गांव के किसान माधूराम की 200 बीघा जमीन नीलाम होने का दावा करते हुए बड़े-बड़े होर्डिंग लगवा दिए। किसान की फोटो वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। लेकिन, सीएम से किसान की मुलाकात के बाद सबकुछ साफ हो गया। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने किसान माधूराम जयपाल के मामले को लेकर 7 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से खबर" जिसका फोटो वह बोला मेरी जमीन नहीं हुई नीलाम" शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।
इनका कहना है
सीएम ने किसान माधूराम जयपाल की बात को ध्यान पूर्वक सुना। किसान माधूराम जयपाल की मांग पर सीएम ने अधिकारियों को सभी जगह से उनके फोटो लगे पोस्टर हटवाने के निर्देश दिए हैं।
- जुगताराम जयपाल, पूर्व पंस सदस्य, रामदेवरा।
Published on:
08 Oct 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
