
पोकरण. अस्पताल का निरीक्षण कर जायजा लेते सीएमएचओ।
पोकरण. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल बुनकर रविवार को सुबह पोकरण पहुंचे और उन्होंने राजकीय अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के प्रभारी डॉ.अनिल गुप्ता से व्यवस्थाओं व स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण कर कमियों में सुधार करने एवं आगामी 10 दिनों में सुचारु रूप से शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि 1 जून से गर्भवती महिलाओं के जटिल प्रसव की स्थिति में उच्च चिकित्सा संस्थान रैफर नहीं करना पड़े और पोकरण में सिजेरियन व जटिल प्रसव करवाया जा सके। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता से दूरभाष पर वार्ता की और आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.बुनकर ने चिकित्साधिकारियों व कार्मिकों के साथ बैठक ली और संस्थान की कमियों को दूर कर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने, विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सफाई व्यवस्था को नियमित कर बेहतर करने, फ्लैगशिप योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.नारायणराम जैसलमेर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.बीएल गर्ग, एनेस्थीसिया डॉ.सुरेन्द्र जाखड़, परमसुख सैनी आदि उपस्थित रहे।
Published on:
22 May 2023 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
