
Patrika news
प्रवेश तिथि बढाई
जैसलमेर. स्थानीय मिश्रीलाल सांवल राजकीय महिला महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑन-लाईन आवेदन की तिथि 20 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दी गई है।
पोकरण. स्थानीय राजकीय महाविद्यालय व राजकीय कन्या महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जून कर दी गई है। राजकीय महाविद्यालय की नॉडल अधिकारी डॉ.रमा अरोड़ा ने बताया कि गत छह जून से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इसकी अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई थी। बुधवार को आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की संयुक्त निदेशक अकादमिक डॉ.ज्योत्सना भारद्वाज ने अंतिम तिथि को 25 जून तक बढ़ा दिया है।
ग्रामीण परेशान
नोख क्षेत्र के ठाकरबा गांव में गत 15 दिनों से जलापूर्ति बंद होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीकानेर जिले के भड़ल से जलापूर्ति की जाती है, लेकिन गत 15 दिनों से जलापूर्ति बंद पड़ी है। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी, मोटर चोरी के कारण आए दिन जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों व मवेशी को भुगतना पड़ता है। गांव में जलापूर्ति बंद होने के कारण ग्रामीणों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
नेताओं ने किया गांवों का दौरा
पोकरण. कांग्रेस नेताओं ने दो दिन तक क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की बैठकें ली व उनकी समस्याएं सुनी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सालेह मोहम्मद, युवा नेता फजलदीन माड़वा, आरबखां सनावड़ा ने दो दिन तक माड़वा, भणियाणा, तेलीवाड़ा, बांधेवा, रामपुरिया, जालोड़ा पोकरणा, रामदेवरा, विरमदेवरा, सांकड़ा, अचलपुरा, करणीनगर, कजोई, मेकूबा, भुर्जगढ, पदमपुरा आदि गांवों का दौरा किया।
धरना व अनशन जारी
मदासर (पोकरण). ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अतिक्रमण को हटाने व कथित तौर पर ग्राम पंचायत की ओर से की जा रही अनियमितताओं की जांच को लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर ग्रामीणों की ओर से दिया जा रहा धरना व अनशन बुधवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। गौरतलब है कि ग्रामीणों की ओर से अपनी मांगों को लेकर गत 16 जून से धरना दिया जा रहा है। धरना दे रहे ग्रामीणों ने बताया कि गत पांच दिनों से ग्राम पंचायत कार्यालय के ताले लगे हुए है तथा अब तक किसी प्रशासनिक अधिकारी की ओर से न तो उनकी सुध ली गई है, न ही उन्हें कोई आश्वासन दिया जा रहा है। धरनार्थियों के साथ सागरराम व राजाराम पांच दिन से अनशन पर बैठे है।
Published on:
21 Jun 2018 11:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
