6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- डोडा पोस्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई -अवैध डोडा पोस्त बरामद, तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त

-फिल्मी अंदाज में हुई आरोपियों की धरपकड़

2 min read
Google source verification
Jaisalmer Patrika

Patrika news

सदर थाना क्षेत्र का मामला
जैसलमेर. अवैध डोडा पोस्त तस्करों के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत डोडा पोस्त तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा व मांगीलाल राठौड़ वृत्ताधिकारी वृत जैसलमेर के सानिध्य में सदर थानाधिकारी कांतासिंह ढिल्लोमय जाब्ते की ओर से गश्त एवं नाकाबंदी के दौरान भागू का गांव फांटा पहुंचने पर स्कॉर्पियो गाड़ी दिखाई दी, जो पुलिस पार्टी को देख कर खतरनाक तरीके वापिस घुमाकर जोधपुर रोड पर जोधपुर की तरफ भागने लगी। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को दी गई और समूचे इलाके में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन तेज आंधी के कारण गाड़ी का पता नहीं चला। टीम ने लगातार तलाशी जारी रखी।

IMAGE CREDIT: patrika

वे डाल-डाल, ये पात-पात
-तलाशी के दौरान शहर कोतवाल देरावरसिंह को किसी व्यक्ति ने उक्त वाहन के बम्बरों की ढाणी खड़ी होने और कुछ लोगों की ओर से उसमें से कट्टे उतारकर ले जाने की सूचना दी।
-इस दौरान थानाधिकारी सदर को भी सूचना मिली की उक्त गाड़ी गांव में खड़ी है और दूसरी गाड़ी में कट्टे भरवाए जा रहे हैं, जिनमें डोडा पोस्त है।
-जिस पर सदर थाना की टीम रवाना हुई तो भागू का गांव फांटा से पहले सूचना मिली की कट्टों से भरी गाड़ी रिदवा की तरफ चली गई है।
-थानाधिकारी सदर मय स्टाफ के रिदवा की तरफ जाने लगे तो सामने से वांछित गाड़ी आती हुई दिखाई दी। रोकने का प्रयास करने पर वह सरकारी गाड़ी के बम्फर के टक्कर मारती हुए आगे निकल गई।
-चालक गाड़ी को जोधपुर रोड की तरफ भगा ले गया फिर कंट्रोल रूम को सूचना दी व नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन तेज आंधी के कारण गाड़ी फिर निकल गई।
-इस दौरान गांव बम्बरो की ढाणी गाड़ी पहुंच गई, जिसके गांव के लोगों ने घेर रखा था।

इनकी हुई बरामदगी
गांव के मुखिया ने बताया कि यह गाडी तश्कर छोडकर दूसरी गाड़ी में डोडा पोस्त डालकर भाग गए। गाड़ी चारों तरफ से बन्द थी और काले शीशे थे। मौजीज लोगों के सामने गाड़ी का छोटा शीशा खोलकर जांच की गई तो गाड़ी के डेस्क बोर्ड में आरसी, बीमा, एटीएम व पुराने 500-500 के दो नोट व 25 रुपए मिले। बीच वाली सीट में कपड़े बिखरे पड़े थे। पीछे की सीट के बीच में एक फटी हुई थैली थी, जहां कुछ डोडा पोस्त गाडी में बिखरा पडा था। इसका वजन 500 ग्राम मिला। तलाशी के दौरान वहां झाडिय़ों में तीन पैकेट पोस्त मिला । मौके पर खड़ी गाड़ी को जब्त किया, जो चलने लायक नहीं थी। क्रेन से थाने पर भिजवाया गया व पोस्त को जब्त किया गया।
इन मामलों में प्रकरण दर्ज
अवैध पोस्त तस्करी व आरोपियों को ड्यूटी के दौरान गाड़ी के टक्कर मारने व ऊपर चढ़ाने की कोशिश करने आदि के संबंध में पुलिस थाना सदर में एनडीपीएस और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शहर कोतवाल जैसलमेर को सुपुर्द की गई।


बड़ी खबरें

View All

जैसलमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग