25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर कोई कर रहा प्रधान मेहर की सलामति की दुआ व प्रार्थना

नम आंखे, दिल में दुआ, जुबान पर एक ही बात ‘जल्द स्वस्थ हो प्रधान मेहर’...। पोकरण क्षेत्र के चाचा गांव के पास रविवार की शाम दु:खद सडक़ दुर्घटना हुई।

2 min read
Google source verification
jaisalmer

हर कोई कर रहा प्रधान मेहर की सलामति की दुआ व प्रार्थना

जैसलमेर/पोकरण. नम आंखे, दिल में दुआ, जुबान पर एक ही बात ‘जल्द स्वस्थ हो प्रधान मेहर’...। पोकरण क्षेत्र के चाचा गांव के पास रविवार की शाम दु:खद सडक़ दुर्घटना हुई। जिसमें पांच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो पंचायत समिति सांकड़ा की प्रधान अमतुल्लाह मेहर गंभीर रूप से घायल हो गई, जो जोधपुर में जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रही है। सोमवार को पोकरण के प्रत्येक चौराहे, नुक्कड़, चाय की थड़ी पर सडक़ दुर्घटना की ही चर्चा चल रही थी। गौरतलब है कि रविवार की शाम करीब पौने चार बजे क्षेत्र के चाचा गांव के पास एक स्कॉर्पियो व ब्रीजा कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। जिसमें ब्रीजा कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि स्कॉर्पियो सवार प्रधान मेहर, उसकी बहन व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जोधपुर में वेंटीलेटर पर मेहर
तीन घायलों में सबसे अधिक घायल प्रधान मेहर है। जिनके सिर में अंदरुनी चोट बताई जा रही है। हालांकि रविवार की देर रात एक बार उन्हें होश अवश्य आया, लेकिन सोमवार को सुबह से ही उन्हें आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है। दुर्घटना की सूचना के बाद पोकरण विधायक अल्पसंख्यक मामलात विभाग मंत्री सालेह मोहम्मद ने तत्काल जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के चिकित्सकों से दूरभाष पर संपर्क किया तथा उपचार की व्यवस्था करवाई। इसी प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा भी समय-समय पर रिपोर्ट ले रहे है। सोमवार को लूणी विधायक महेन्द्र विश्रोई, नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर, विकास अधिकारी नारायण सुथार, कांग्रेस नैत्री अनुजा विश्रोई सहित कई नेता व क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग जोधपुर अस्पताल पहुंचे और प्रधान मेहर के परिजनों से मिलकर प्रधान की कुशलक्षेम पूछी। प्रधान मेहर की बेहतर सेहत व लम्बी उम्र के लिए पोकरण क्षेत्र सहित जिलेभर में दुआ व प्रार्थना का दौर चला। कोई मंदिरों में, तो मस्जिदों में जाकर प्रधान मेहर के मंगल स्वास्थ्य की कामना, प्रार्थना व दुआ करता नजर आया, तो कोई सोशल मीडिया पर मेहर के हक में दुआ करता देखा गया।