अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर. पुलिस की ओर से इन दिनों अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार रात्रि को नाकाबंदी के दौरान पुलिस निरीक्षक सत्यप्रकाश मय जाब्ता तथा उप निरीक्षक मनीष सोनी जैसलमेर मय जाब्ते की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी भजनलाल (45) पुत्र मोहनराम विश्नोई निवासी राजोला नाडा, पिलवा पुलिस थाना लौहावट जिला फलौदी हाल राणीसर कॉलोनी, जैसलमेर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी, जिसका वजन 3.36 ग्राम था, को बरामद किया। आरोपी भजनलाल को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में शहर कोतवाल सत्यप्रकाश, मनीष सोनी उनि प्रभारी डीएसटी, हेड कांस्टेबल जेठाराम, कांस्टेबल महेन्द्रसिंह, सुनील कुमार, धारासिंह, मुकेश, दिलीप कुमार मामराज और राकेश शामिल थे।
अवैध शराब बेचने का आरोपी गिरफ्तार, 30 कार्टन बरामद
जैसलमेर. सांकड़ा पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 30 कार्टन बरामद किए हैं।
थानाधिकारी आदेश कुमार मय जाब्ता की ओर से आबादी सांकड़ा से आरोपी मेहराजसिह पुत्र पर्बतसिंह निवासी विशनसिंह की ढाणी, सांकड़ा के कब्जे से अवैध देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 30 कार्टन में 188 बीयर बोतल व 551 पव्वे अवैध शराब व फ्रीज जब्त कर शराब ब्रिकी की कुल 2190 रुपए राशि बरामद की गई। आरोप मेहराजसिंह पुत्र पर्बतसिंह निवासी विशनसिंह की ढाणी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक नीम्बदान, हेड कांस्टेबल इन्द्राराम, सुभाषचंद्र, ओमप्रकाश, मूलदान, किशोर कुमार, बाबूलाल और सवाईसिंह शामिल थे।