29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime news: बिजलीघर से तांबा चोरी प्रकरण सुलझा, आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने बिजलीघर स्टोर से हुई तांबे की चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने बिजलीघर स्टोर से हुई तांबे की चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीनाराम पुत्र आदूराम मेघवाल निवासी बड़ोड़ा गांव, थाना सदर जैसलमेर को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण 17 मार्च को तब दर्ज हुआ, जब विद्युत निगम के स्टोर प्रभारी साजनखां ने रिपोर्ट दी कि रामगढ़ रोड स्थित बिजलीघर के स्टोर में 13 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने घुसकर ट्रांसफॉर्मर तोड़ दिए और उनमें से तांबा व अन्य सामग्री चोरी कर ली। इस रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। चोरी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रेमदान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्य और आसूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है। पुलिस उससे चोरी की गई सामग्री की बरामदगी के साथ-साथ वारदात में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश में जुटी है। मामले में विस्तृत पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

Story Loader